रसूलपुर थाने के सामने खनन विभाग की देख-रेख में रसूलपुर थाने की पुलिस के द्वारा वाहन वाहन जांच अभियान चलाया गया
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। रसूलपुर थाना क्षेत्र में छपरा-सीवान नेशनल हाईवे 531 पर रसूलपुर थाने के सामने खनन विभाग की देख-रेख में रसूलपुर थाने की पुलिस के द्वारा वाहन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने बालू लदा एक ओवर लोडेड ट्रक को जप्त किया है। बताया जाता है कि रसूलपुर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक पूछताछ करने के बाद रसूलपुर थाने की पुलिस ने ट्रक चालक शिव शंकर राजभर को जेल भेजने की कार्रवाई की है। सुगम व सुरक्षित तरीके से आवागमन को लेकर सारण पुलिस के द्वारा जिले में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।