थाना क्षेत्र में महावीरी झंडा जुलूस एवं नाग पंचमी का पर्व सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ
वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल कि रिर्पोट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र में महावीरी झंडा जुलूस एवं नाग पंचमी का पर्व सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।
महावीर झंडा का पर्व शांतिपूर्ण हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन की जगह-जगह तैनाती देखी गई। वाल्मीकि नगर के विभिन्न क्षेत्रों में महावीर अखाड़ा एवं पूजा समितियां के द्वारा निकाले गए जुलूस पर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने पैनी नजर रखे हुए थे। महावीर झंडा जुलूस के दौरान विधि व्यवस्था की कोई समस्या उत्पन्न हो इसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से वाल्मीकिनगर के विभिन्न चौक चौराहे पर वाल्मीकि नगर थाना के थानाध्यक्ष विजय कुमार राव के द्वारा पुलिस की तैनात की गई थी।
इस महावीर अखाड़े व जुलूस में युवाओं के द्वारा जमकर करतब दिखाए गया।वहीं कई जगहों पर मेल को भी आयोजन किया गया।जिसमें हर वर्ग के लोगों ने जमकर मेले का लुफ्त उठाया।समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है।