AMIT LEKH

Post: मु.प.नहर नेपाल में कूदकर जान गँवाने वाले दो भाइयों में से एक का शव हुआ बरामद

मु.प.नहर नेपाल में कूदकर जान गँवाने वाले दो भाइयों में से एक का शव हुआ बरामद

नेपाल पुलिस, एपीएफ ,ग्रामीण, परिजनों व स्थानीय गोताखोर के द्वारा दूसरे भाई का खोजबीन जारी

परिजनों का रो- रो कर हुआ बुरा हाल

वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल कि रिर्पोट :

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गंडक बराज से निकले मुख्य पश्चिमी नहर के एक नंबर साइफन गाईड बांध के समीप नहर में दो सगे भाई आपसी झगड़ा को लेकर नहर के पानी में बीते दिवस के दोपहर कूद पड़े थे। नहर की तेज धारा में हुए लापता दोनो सगे भाईयों में से एक भाई के शव बरामद को बरामद कर लिया गया है लेकिन आज दूसरे दिन भी नेपाल पुलिस,एपीएफ,ग्रामीण, परिजनो स्थानीय गोताखोरो के द्वारा लागातार दूसरे भाई के शव की खोजबीन जारी है। गौरतलब हो कि बीती रविवार की दोपहर वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के तीन नंबर पहाड़ ऊपरी शिविर वार्ड नंबर 14 निवासी स्वर्गीय सोनू पाल का 22 वर्षीय पुत्र राजू पाल व 20 वर्षीय पुत्र सुजीत पाल नेपाल के जीरो आरडी पर किसी कार्य वश आए थे। इसी दौरान दोनों भाइयों में किसी बात को लेकर झगड़ा होने लगी। दोनों सगे भाइयों ने नेपाल के मुख्य पश्चिमी नहर के एक नंबर साईफन गाइड बांध के समीप नहर में कूद पड़े। जिससे वह दोनों सगे भाई नहर के पानी में लापता हो गए थे। बीती रविवार की देर शाम तक स्थानीय लोगो व नेपाल पुलिस,नेपाल एपीएफ व परिजनों तथा द्वारा खोजबीन की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक आज सोमवार को नहर के पानी में लापता दोनों सगे भाइयों में से एक का शव रानी बाजार केआगे साइफन से बरामद कर लिया गया है और दूसरे भाई के शव की तलाश की जा रही है।

Recent Post