AMIT LEKH

Post: 60 मत्स्य पालकों का दल दरभंगा के लिए रवाना

60 मत्स्य पालकों का दल दरभंगा के लिए रवाना

जिला अन्तर्गत मत्स्य पालन भ्रमण-दर्शन कार्यक्रम के तहत जिला दरभंगा के लिए कुल 60 मत्स्य पालकों के दल को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया

जितेन्द्र कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। जिलाधिकारी के द्वारा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार, पटना के द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला अन्तर्गत मत्स्य पालन भ्रमण-दर्शन कार्यक्रम के तहत जिला दरभंगा के लिए कुल 60 मत्स्य पालकों के दल को जिलाधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया गया।

हरी झंडी दिखाने के दौरान जिला मत्स्य पदाधिकारी मत्स्य प्रसार पदाधिकारी एवं मत्स्य विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे। उक्त योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के मत्स्य कृषकों को भ्रमण – दर्शन कार्यक्रम के द्वारा मत्स्यिकी की नवीनतम तकनीक से अवगत कराना है, ताकि मत्स्य कृषक प्रेरित होकर इस तकनीक को अंगीकार करते हुए अपने-अपने जल स्रोतों / तालाबों में प्रयोग करते हुए अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके। उक्त योजना क्रियान्वयन तकनीकी दृष्टि से किये जाने के फलस्वरुप मत्स्य कृषकों को मत्स्य उत्पादन में अभिवृद्धि होगी एवं रोजगार के नए अवसर का सृजन भी हो सकेगा।

Recent Post