बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि जेडीयू के नेताओं को पाकिस्तान घुमाना चाहिए
पूजा शर्मा
– अमिट लेख
पटना, (कार्यालय ब्यूरो)। बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि जेडीयू के नेताओं को पाकिस्तान घुमाना चाहिए।
इस पर पलटवार करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि हम लोग पाकिस्तान भी घूमेंगे, हिंदुस्तान भी घूमेंगे। क्योंकि हम लोग धार्मिक उन्माद फैलाने वाले लोगों में से नहीं है।
हम लोग समाज में सांप्रदायिक सदभाव बनाने वाले और सामाजिक सदभाव वाले लोग हैं। नित्यानंद राय जी समाज में संप्रदायिक उन्माद, धार्मिक उन्माद फैलाकर वोट लेने वाले लोग है।
बाइट – ललन सिंह जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष