AMIT LEKH

Post: विश्व कल्याण के निमित्त माँ वैष्णो देवी से साईकिल यात्री 2600 किलोमीटर की दूरी तय कर के लौटे

विश्व कल्याण के निमित्त माँ वैष्णो देवी से साईकिल यात्री 2600 किलोमीटर की दूरी तय कर के लौटे

विश्व मंगल कामना हेतु माँ वैष्णो देवी साईकिल यात्री 2600 किलोमीटर की दूरी तय कर के अपने गृह भूमिलौटे

अरुण कुमार ओझा

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। विश्व मंगल कामना हेतु माँ वैष्णो देवी साईकिल यात्री 2600 किलोमीटर की दूरी तय कर के अपने गृह भूमिलौटे! 2600 किलोमीटर की दूरी 23 दिन में पूरा कर के जम्मू-कश्मीर स्थित माँ वैष्णो देवी के दरबार में माथा टेके थे।

लौटने के बाद इन सभी यात्रियों ने आरा में आयरण्यें देवी का दर्शन कर गाजे-बाजे के साथ साईकिल चला कर पुनः अपने ऐतिहासिक धरती बाबु वीर कुंअर सिंह की  धरती पर पधारे। जिनका, पुर्व मुख्य पार्षद मुकेश कुमार उर्फ़ गुड्ड जी के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया और कोबरा डी. जे. के मालिक प्रकाश अकेला के द्वारा इस साहसिक टीम पर पुष्प वर्षा की गई। भक्ती के जयकारे नगर के लोगों के द्वारा लगाई गई। मानों की इन सभी के साथ मां वैष्णो देवी खुद चल कर आयी है।

पुरा शहर भक्ति मय माहौल से गुंज उठा। इस कमीटी के संचालक गणेश मिस्त्री है, इनके साथ में विशाल केशरी , राजन कुमार, अजीत सोनी, कुंदन ठाकुर, बिक्की कुमार, राजु कुमार, मंजी तुरहा, गुड्ड शर्मा, गिरधारी चौधरी, पंकज अकेला, विजय शर्मा का नाम शामिल है। विगत नव वर्ष से साईकिल यात्रा निकल रही है। इन सभी माँ के भक्तों का कहना है कि जब तक जिंदगी रहेगी, फुरसत ना मिलेगी काम से, कुछ समय निकाल लो, भक्त माता के नाम के।

Recent Post