थाना क्षेत्र के तीन आर डी पुल से टंकी बाजार जाने वाली मुख्य पथ पर बुधवार की सुबह एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई
वाल्मीकिनगर से नंदलाल पटेल कि रिर्पोट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। थाना क्षेत्र के तीन आर डी पुल से टंकी बाजार जाने वाली मुख्य पथ पर बुधवार की सुबह एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मोटरसाइकिल पर सवार शिवम कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष एवं ब्रजेश कुमार उम्र लगभग 19 वर्ष दोनों वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के एक गोल चौक स्थित शिवपुरी मुहल्ला तथा दूसरा बिसहा गांव निवासी बताया जाते है। आनन-फानन में दोनो घायल युवकों को राहगीरो के द्वारा वाल्मीकिनगर के टंकी बजार स्थित एक निजी क्लीनिक में लाया गया।जहां दोनो घायलो उपचार जारी था। घायल युवक ब्रजेश कुमार ने बताया कि हम लोग वाल्मीकिनगर स्थित नदी घाटी योजना उच्च विद्यालय से किसी कार्य हेतु टंकी बाजार जा रहे थे। इसी बीच एक कुता अचानक मोटरसाइकिल के सामने आ खड़ा हुआ। जिससे मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
नोट : प्रस्तुत तस्वीर फाइल फोटो है