AMIT LEKH

Post: गांव को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए मुखिया ने कसी कमर

गांव को सुंदर एवं स्वच्छ बनाने के लिए मुखिया ने कसी कमर

पूर्वी गुंडी पंचायत में मुख्यमंत्री की चहेता योजना लोहिया स्वच्छता मिशन को पूरा करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत की मुखिया रेखा पंडित अपने कार्यकारिणी सदस्यों के साथ मिलकर गांव को स्वच्छ रखने हेतु कमर कस चुकी है

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। बड़हरा प्रखंड अंतर्गत पूर्वी गुंडी पंचायत में मुख्यमंत्री की चहेता योजना लोहिया स्वच्छता मिशन को पूरा करने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत की मुखिया रेखा पंडित अपने कार्यकारिणी सदस्यों के साथ मिलकर गांव को स्वच्छ रखने हेतु कमर कस चुकी है। बता दे कि पूर्वी गुंडी पंचायत के मुखिया रेखा पंडित के पति आनंद गोपाल पंडित पंचायत के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। आनंद गोपाल पंडित ने बताया कि पूर्वी गुंडी पंचायत तो पहले ही ओ डी एफ हो चुका है। लेकिन कुछ लोग नैतिकता को ताक पर रखकर शौच करने के लिए सड़कों पर आ जाते हैं। जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस समस्या से निपटने के लिए टेंपो स्टैंड से दीनानाथ के गुमटी होते हुए ट्रांसफार्मर तक सड़क के दोनों और लगे हुए झाड़ियां को मजदूरों से कटवाए जा रहा है। साथ ही ब्लीचिंग एवं चुना का छिड़- काव भी करवाया जाएगा। गंदगी अनेक बीमारियों का जड़ होता है और लोगों को यह अपने मानस पटल में बैठाना चाहिए कि स्वच्छता ही मानसिकता का मापदंड होता है। आनंद गोपाल पंडित ने यह भी बताया कि पंचायत कार्यकारिणी की बैठक अगले सप्ताह बुलाई जाएगी जिसमें ग्राम वासियों को हिदायत दिया जाएगा कि सड़कों के किनारे एवं जहां-तहां कूड़ा कचरा नहीं फेंके। कूड़ा कचरा को एक निश्चित स्थान पर रखना होगा ताकि उसे समय अनुसार उठवाकर कचरा प्रबंधन इकाई में जमा किया जा सके। अगर इस नियमावली के विरुद्ध कोई लापरवाही या संवेदनहीनता दशार्ता है तो उनके विरुद्ध जाकर पंचायत की कार्यकारिणी वैसे लोगों का राशन बिजली एवं अन्य सुविधाओं से वंचित करवाने की काम करेगी।

Comments are closed.

Recent Post