AMIT LEKH

Post: 9 वी फेडरेशन कप साफ्ट बाल क्रिकेट श्रीनगर जम्मू कश्मीर के लिए रवाना

9 वी फेडरेशन कप साफ्ट बाल क्रिकेट श्रीनगर जम्मू कश्मीर के लिए रवाना

9 वी फेडरेशन कप साफ्ट बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26/08/23 से 029/08/23 तक श्रीनगर जम्मू कश्मीर में होना तय है

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर।  9 वी फेडरेशन कप साफ्ट बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 26/08/23 से 029/08/23 तक श्रीनगर जम्मू कश्मीर में होना तय है।  आयोजित प्रतियोगिता के लिए बिहार साफ्ट बाल क्रिकेट दल  बुधवार को  जम्मू कश्मीर के लिये रवाना हुआ।

टीम को धनंजय यादव जिला पार्षद आरा सदर,जीतु चन्द्रवंशी सेक्रेटरी बिहार राज्य थ्रो बाल, ब्रमेश्वर राय रविंद्र राय देवनारायण राय गुन्नू पासवान रजनीश पांडे ए नीरज कुमार सिंह कुमार मंगलम ने टीम को रवाना किया। पुरुष टीम कुंदन राज, निशांत नमन, कुणाल कुमार सिंह, आशुतोष कुमार, कामरान सूफी, सनी आयुष, मृत्युंजय, पुलकित, नमन कुमार सिंह, रौनक, रत्नेश नंदन, आकाश कुमार, प्रतिक कुमार, टीम मैनेजर कुमार मंगलम, टीम कोच लोकेश कुमार। महिला टीम प्रियांशी रानी अनुराधा कुमारी लक्ष्मी कुमारी कुमकुम कुमारी प्रिया कमलाक्षी कुमारी अंजलि अंजली कुमारी मनीषा टीम मैनेजर कुमार विजय। इस आशय की जानकारी बिहार साफ बाल क्रिकेट के सचिव कुमार विजय ने दी।

Recent Post