AMIT LEKH

Post: मौत की खबर सुनते ही घर में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

मौत की खबर सुनते ही घर में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा

हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित ओलहाँ मेहता टोला पंचायत के वार्ड नंबर 08 के निवासी मोहरम मियाँ और उनके पत्नी मकिमा खातुन पंजाब में सड़क दुर्घटना में पति पत्नी व पुत्री तिनो घायल हो गए थे

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के हरसिद्धि थाना क्षेत्र स्थित ओलहाँ मेहता टोला पंचायत के वार्ड नंबर 08 के निवासी मोहरम मियाँ और उनके पत्नी मकिमा खातुन पंजाब में सड़क दुर्घटना में पति पत्नी व पुत्री तिनो घायल हो गए थे।

जिसमें मकिमा खातून की इलाज के दौरान मौत हो गया। खबर जैसे ही उसके घर पर पहुंची घर में कोहराम मच गया,वहीं गांव में मातमी सन्नाटा छा गया,चनू साह ने बताया कि पति पत्नी एवं पूरे परिवार के साथ पंजाब में एक जगह रहकर कार्य करते थे। मृतक और उनके पति पंजाब में मजदूरी कर के अपने घर का पालन पोषण करती थी।

वहीं खबर जैसे ही घर में पहुंची कि घर में कोहराम मच गया, समाजसेवी दिलीप कुमार दुबे के द्वारा बताया जा रहा है कि मृतक मकिमा खातुन के शरीर में काफी चोट का निशान पाया गया और मृतक के पति मोहरम मियां बहुत ही बुरा तरह से घायल हैऔर उनकी 6 वर्षीय पुत्री भी काफी तरह से घायल हो चुकी है दो को पंजाब से लाकर निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।

वहीं मृतक की पति व चार पुत्री और दो पुत्र है वहीं वार्ड सदस्य नरेश साह ने बताया कि उनके बच्चे और पति का रोते-रोते बहुत ही बुरा हाल है,उन्होंने बताया कि मृतक बीपीएल परिवार से आते है परिवार का स्थिति बहुत नाजुक है।

वहीं मुखिया भागीरथ प्रसाद कुशवाहा,व सरपंच जोखु दुबे ने परिवार को संतावना देते हुए। बताएं कि मृतक के परिजन को तत्काल सहयोग राशि दिया जाएगा। गांव में काफी चीख-पुकार मची हुई है।

Recent Post