अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा आदित्य सुमन के अध्यक्षता में आज दो बैठक की गई
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा आदित्य सुमन के अध्यक्षता में आज दो बैठक की गई। जिसमें एक बैठक में खनन विभाग एवं विद्युत विभाग के पदाधिकारीगण द्वारा किया गया जिसमें अधिक से अधिक निष्पादित हो सकने वाले वादों पर विचार विमर्श किया गया।
वही दूसरी बैठक में विभिन्न न्यायालयों में लंबित बीमा वाद में कंपनी के पदाधिकारीगण एवं उनके अधिवक्ता के साथ किया गया। बैठक में सचिव द्वारा वादों के अधिक से अधिक निष्पादन हेतु चर्चा की गई, तथा बीमा कंपनी के अधिवक्तागण को कई आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, भोजपुर, आरा आदित्य सुमन ने यह भी कहा कि यदि किसी पक्षकारगण के सुलहनीय वाद में अधिवक्ता नियुक्त नहीं है और पक्षकारगण अपना वाद सुलह करना चाहते हैं तो वे सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कार्यालय में संपर्क कर अपने वाद का निशुल्क निष्पादन सुलह के आधार पर कर सकते हैं साथ ही सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का व्यापक प्रचार-प्रसार हो इसके लिए जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी के सहयोग से जिले में मुख्य 10 स्थान को चिन्हित कर होर्डिंग के माध्यम से भी आमजन को जागरूक किया जा रहा है।