AMIT LEKH

Post: फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर जांच करने पहुंचे, छह लोग गिरफ्तार

फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर जांच करने पहुंचे, छह लोग गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल प्रखंड अन्तर्गत पलनवा थाना क्षेत्र में नर्सिंग होम और दवा दुकानों की जांच करने पहुंचे आधा दर्जन फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है

दिवाकर पाण्डेय,

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चंपारण जिला के रक्सौल प्रखंड अन्तर्गत पलनवा थाना क्षेत्र में नर्सिंग होम और दवा दुकानों की जांच करने पहुंचे आधा दर्जन फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एक बोलेरो गाड़ी से पहुंचे ये फर्जी अधिकारी अवैध नर्सिंग होम की जांच कर रहे थे। इसी दौरान इनकी पोल खुल गई।

इससे पहले भी इन फर्जी अधिकारियों ने कई दवा दुकानों की जांच कर गलत तरीके से वसूली थी। बताया जाता है कि फर्जी जांच टीम का खुलासा होते ही वहां हंगामा मच गया। दवा दुकानदारों के साथ क्लीनिक संचालकों ने फर्जी जांच टीम के सदस्यों को बंधक बना लिया और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और फर्जी टीम के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। इनकी गिरफ्तारी लौकरिया पंचायत के बजरंग चौक से हुई है। ड्रग इंस्पेक्टर विकास शिरोमणि ने इसे गंभीर मामला बताया है। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर के बातचीत और उनके कार्यशैली पर संदेह होने पर स्थानीय दुकानदारों ने केमिस्ट व ड्रगिस्ट यूनियन के अध्यक्ष को जांच टीम के सबंध में सूचना दी।

उसके बाद जिला मुख्यालय से ड्रग इंस्पेक्टर और सिविल सर्जन ऑफिस ने स्थानीय दवा दुकानदारों से संपर्क कर अवैध वसूली कर रही अधिकारियों की टीम के बारे में जानकारी ली। फिर सिविल सर्जन कार्यालय से जानकारी मिलने के बाद लौकरिया एडिशनल पीएचसी के प्रभारी आरपी सिंह भी वहां पहुंच गए और पुलिस को इसकी सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में जफर इकबाल और लक्ष्मी कुमार के साथ चार अन्य लोग शामिल है। सभी आदापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले बताये जा रहे है। ड्रग इंस्पेक्टर विकास शिरोमणि ने कहा कि दवा दुकानदारों को सतर्क रहने की जरूरत है। इस तरह के लोग अगर किसी दवा दुकान पर जांच करने पहुंचते है। तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी जाए।

Comments are closed.

Recent Post