AMIT LEKH

Post: जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वीरपुर कोर्ट परिसर में लायर्स हॉल की आधारशिला रखी

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वीरपुर कोर्ट परिसर में लायर्स हॉल की आधारशिला रखी

वीरपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में 64 लाख 63 हजार 400 रुपये की लागत से बनने वाले लायर्स हॉल की आधारशिला रखी और भूमिपूजन किया

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डीसी धर्मेंद्र कुमार जायसवाल ने सोमवार को वीरपुर व्यवहार न्यायालय परिसर में 64 लाख 63 हजार 400 रुपये की लागत से बनने वाले लायर्स हॉल की आधारशिला रखी और भूमिपूजन किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज का दिन काफी शुभ है। व्यवहार न्यायालय परिसर में मेरे द्वारा लायर्स हॉल की आधारशिला भूमिपूजन कर रखी गयी है। इस लायर्स हॉल के बन जाने से सभी अधिवक्ताओ को एक जगह बैठने की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।सभी कुछ ब्यबस्थित हो जाएगा।

अधिवक्ताओं को विधि ब्यबसाय करने में इस लायर्स हॉल के बन जाने से सहूलियत होगी।। यह हॉल फरवरी 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगा।हम सभी की जिम्मेदारी है कि यह बेहतर एवं मजबूत बने इसकी निगरानी रखी जाय। पत्रकारो की ओर से व्यवहार न्यायालय भवन निर्माण में बेहतर ईट एवं सरिया नही लगाए जाने की ओर ध्यान आकृष्ट किया गया तो उनका कहना था कि क्वालिटी के साथ कोई समझौता नही किया जाएगा।

भवन मजबूत और सुंदर बने इसके लिए कोई कसर नही छोड़ी जा सकती है। डीएम सुपौल से भी इस मामले को लेकर बैठक हुई है।संवेदक को एसीसी सीमेंट एवं टाटा का सरिया लगाने का सख्त निर्देश दिया गया हैं। मौके पर, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी सचिन कुमार, एसडीजे हेमंत कुमार, मुंसिफ मजिस्ट्रेट कंचन यादव, एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा, विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, सचिव लक्ष्मी नारायण राण, प्रभाकर सिंह, शैलेन्द्र प्रसाद मंडल, मिथिलेश कुशवाहा, सिकन्दर आलम, अशोक खेड़वार, नागेश्वर यादव, मृत्युंजय सिंह, कौशलेंद्र कण्ठ, रामचंद्र प्रसाद, किशन प्रसाद यादव, श्यामानंद मिश्र, राजनारायण देव्, सत्य नारायण साह, अशोक झा, विष्णुदेव बहरखेड़, देवचन्द्र मेहता, सुबोध शर्मा, विश्वनाथ दास, चन्द्रशेखर वर्मा, शशिशेखर वर्मा, मुरारी झा, सन्ध्या झा, रंजीत कुमार वर्मा आदि अधिवक्ता गण उपस्थित थे।

Recent Post