भारत 1992 से इस दस्तावेज का एक महत्वपूर्ण हस्ताक्षरकर्ता रहा है। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन भी यह सलाह देता है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रतिदिन एक घंटे हल्के फुल्के खेल तथा फुर्तीली आउटडोर खेल गतिविधियों में प्रतिभाग करना चाहिए
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महाराजगंज, (जिला ब्यूरो)। आज दिनांक 29-08-2023 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, गोरखपुर द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला प्रोबेशन, शिक्षा, पंचायत, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के साथ मिलकर मिठौरा ब्लाक के मुजहना बुजुर्ग, मिठौरा, निचलौल ब्लाक के शीतलापुर खेसरहा, किसुनपुर, झुलनीपुर, नौतनवां ब्लॉक के पैसिया बाबू,खैराटी में बाल सभा का आयोजन किया गया।
इस दौरान बच्चों को खेल एवं शिक्षा पर जोर दिया गया गया। महिला शक्ति केंद्र के जिला समन्वयक सजा देवी ने बतायी कि वर्ष में चार बार बाल सभा का आयोजन होते हैं, जिसमें ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की अहम भूमिका है। जिला अधिकारी महोदय एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी की मंशा है कि ग्राम पंचायत महिला एवं बाल हितैषी हो। पी जी एस एस के टीम ने उपरोक्त गांव में बाल सभा के दौरान बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर बाल अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र कन्वेंशन (यु एन सी आर सी 1990) द्वारा खेलने के अधिकार को प्रत्येक बच्चों को मौलिक अधिकार के रूप में पहचाना गया है। यु एन सी आर सी के अनुच्छेद 31 में कहा गया है कि बच्चों को आराम करने , खेलने और सांस्कृतिक और कलात्मक गतिविधियों में भाग लेने का अधिकार है। भारत 1992 से इस दस्तावेज का एक महत्वपूर्ण हस्ताक्षरकर्ता रहा है। इसके अलावा विश्व स्वास्थ्य संगठन भी यह सलाह देता है कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को प्रतिदिन एक घंटे हल्के फुल्के खेल तथा फुर्तीली आउटडोर खेल गतिविधियों में प्रतिभाग करना चाहिए। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति निचलौल, नौतनवां एवं मिठौरा विकास खण्ड के 17 ग्राम पंचायत में 17 बाल संसद,25 बाल क्लब,25 यूथ क्लब की नियमित बैठक कर बाल अधिकार के क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है।
बाल सभा के दौरान खेल का आयोजन भी किया गया। इस दौरान ग्राम बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति के प्रतिनिधिगण, बाल संसद, बाल क्लब,यूथ क्लब के पदाधिकारी एवं सदस्य, अध्यापकगण, आंगनवाड़ी,आशा कार्यकर्ती, जिला बाल संरक्षण युनिट से सजा देवी, सुबोध यादव, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के श्रवण कुमार, आनन्द कुमार, कृष्ण मोहन, सुनील कुमार, पुष्पा, साधना, मेनका, कृष्ण कुमार, नागेन्द्र सहित सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।