AMIT LEKH

Post: प्रधानाध्यापकों की बैठक संपन्न दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

प्रधानाध्यापकों की बैठक संपन्न दिए गए महत्वपूर्ण निर्देश

प्रखंड के सोमेश्वर प्लस टू विद्यालय अरेराज के सभागार में सभी प्रधानाध्यापकों की एक बैठक आयोजित की गई

न्यूज़ डेस्क

–  अमिट लेख

अरेराज, (विशेष संवाददाता)। प्रखंड के सोमेश्वर प्लस टू विद्यालय अरेराज के सभागार में सभी प्रधानाध्यापकों की एक बैठक आयोजित की गई। अपने संबोधन में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधा कुमारी ने बताया की सभी शिक्षक एवम एचएम समय से विद्यालय में पहुंचे तथा जिला से प्राप्त सभी निर्देशों का समय से अनुपालन सुनिश्चित करें मध्याह्न भोजन गुणवत्तापूर्ण एवम विद्यालय साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखें। टेक्निकल टीम के अजीत कुमार मिंटू कुमार मिश्र एवम उदय शंकर ने बारी बारी से ई शिक्षा कोष मेधा सॉफ्ट इंस्पायर अवार्ड शाला सिद्धि इको क्लब यूथ क्लब साइंस क्लब मैथ क्लब एफएलएन वीर गाथा साप्ताहिक एवम मासिक मूल्यांकन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रजनीश कुमार मिश्र, मुजीब रहमान, शिवपूजन राम, नीतेश्वर मिश्र, हेमंत कुमार, राकेश मिश्रा, अरशद अली, रामुमणि त्रिपाठी, राजीव पांडे, प्रणव कृष्ण, महेश कुमार, श्यामनंदन कुमार विक्रम प्रसाद सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post