AMIT LEKH

Post: सरायगढ़-भपटियाही के टीसीपी भवन में जिलाधिकारी ने किया बैठक

सरायगढ़-भपटियाही के टीसीपी भवन में जिलाधिकारी ने किया बैठक

टीसीपी भवन के सभागार में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, इंदिरा आवास, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, भूमिहीन, भवनविहीन विद्यालय, पंचायत सरकार भवन एवं सामाजिक सुरक्षा की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी

जितेंद्र कुमार

–  अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। सुपौल जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रखंड सरायगढ़ – भपटियाही के टीसीपीसरायगढ़-भपटियाही के टीसीपी भवन के सभागार में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं यथा-प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, इंदिरा आवास, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, मनरेगा, भूमिहीन, भवनविहीन विद्यालय, पंचायत सरकार भवन एवं सामाजिक सुरक्षा की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की प्रगति की समीक्षा के क्रम में प्रखंड सरायगढ़-भपटियाही अन्तर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में आवास प्लस के तहत अपूर्ण आवासों को अभियान चलाकर पूर्ण कराने का निर्देश सभी संबंधित ग्रामीण आवास सहायक, आवास पर्यवेक्षक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरायगढ़-भपटियाही को दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि वैसे लाभुक जिनके द्वारा काफी पूर्व में राशि प्राप्त कर लेने के बावजूद भी आवास का निर्माण नहीं किया जा रहा है, उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करें तथा जो हठी लाभुक है आवास निर्माण नहीं कर रहे हैं, वैसे लाभुकों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरायगढ़–भपटियाही को दिया गया। वैसे लाभुक जिनके जमीन में आपसी विवाद है उन लाभुकों का स्थलीय जाँच एवं सीमांकन करवाने का निर्देश अंचलाधिकारी, सरायगढ़-भपटियाही को दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरायगढ़-भपटियाही को प्रखंड स्तर पर नियमित रुप से नल जल की समीक्षा बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया गया।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत मनरेगा एवं 15 वीं वित्त से निर्माणाधीन कचरा प्रबंधन इकाई को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सरायगढ़ – भपटियाही तथा मनरेगा योजना से निर्माणाधीन डब्लूपीयू का ससमय पूर्ण कराने का निदेश कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, सरायगढ़ – भपटियाही को दिया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि कचरा प्रबंधन इकाई के सुरक्षा के दृष्टिगत चहार दीवारी कार्य में भी प्रगति लायी जाय।समीक्षा के क्रम में घर-घर से कचरा उठाव से संबंधित उपयोगिता शुल्क संग्रहण में वृद्धि लाने एवं उपयोगिता शुल्क के संबंध में आमलोगों के बीच व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने का निदेश दिया गया। जिन ग्राम पंचायतों के पर्यवेक्षक द्वारा उपयोगिता शुल्क संग्रहण से संबंधित कार्य में शिथिलता बरती जाएगी उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। मनरेगा योजना के तहत आवास सॉफ्ट एवं नरेगा सॉफ्ट में कार्य पूर्णता/प्रारम्भ में प्रदर्शित अन्तर को समाप्त करने, आधार सिडिंग में प्रगति लाने, मानव दिवस सृजन में अनुसूचित जाति/जनजाति तथा महिलाओं का प्रतिशत उपलब्धि विभागीय मानक के अनुरूप बढ़ाने का निर्देश दिया गया। साथ ही ससमय वृक्षारोपण कार्य पूर्ण कराने का भी निर्देश सभी मनरेगा कर्मी/पदाधिकारी, प्रखंड सरायगढ़ – भपटियाही को दिया गया। पंचायत सरकार भवन निर्माण की समीक्षा के क्रम में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन को ससमय पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही वैसे ग्राम पंचायत जहाँ पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु स्थल चिन्हित है वहाँ कार्य प्रारम्भ करवाने हेतु अग्रेतर करवाई करने का निर्देश दिया गया। जिन ग्राम पंचायतों में जमीन की समस्या है वैसे ग्राम पंचायतों में जमीन चिन्हित करने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी/प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सरायगढ़-भपटियाही को दिया गया। सामाजिक सुरक्षा की समीक्षा के क्रम में कबीर अंत्येष्टि अनुदान, कन्या विवाह योजना एवं अन्य सामाजिक सुरक्षा योजना से संबंधित प्राप्त आवेदन ससमय आरटीपीएस पर ऑनलाईन करवाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी, सरायगढ़ – भपटियाही को दिया गया ।प्रखंड सरायगढ़ – भपटियाही अन्तर्गत वैसे भवनविहीन विद्यालयों जिसके लिए जमीन चिन्हित कर लिया गया है उस पर कार्य प्रारम्भ कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सरायगढ़-भपटियाही को दिया गया। साथ ही भूमिहीन विद्यालयों के लिए स्थल चयन करने का निर्देश अंचलाधिकारी, सरायगढ़-भपटियाही एवं प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, सरायगढ़ – भपटियाही को दिया गया। प्रखंड सरायगढ़-भपटियाही अन्तर्गत बाढ़ से प्रभावित ग्राम पंचायत के मुखिया के साथ भी बाढ़ राहत वितरण एवं गृह क्षति पर चर्चा करते हुए आवश्यक निर्देश दिया गया। उक्त बैठक में मुकेश कुमार, उप विकास आयुक्त, ऋषव, निदेशक, डीआरडीए, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, सुपौल, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, जिला समन्वयक, स्वच्छता, अंचलाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,सरायगढ़–भपटियाही,सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, सरायगढ़-भपटियाही एवं पदाधिकारी, कर्मी उपस्थित थे।

Recent Post