AMIT LEKH

Post: बाल संसद के बच्चियों ने रक्षाबंधन बांधकर एसएसबी एवं पुलिस की लम्बी आयु की कामना की

बाल संसद के बच्चियों ने रक्षाबंधन बांधकर एसएसबी एवं पुलिस की लम्बी आयु की कामना की

बच्चियों ने राखी बांधकर लम्बी आयु की कामना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना किया

तैयब अली चिश्ती

–  अमिट लेख

महाराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। आज दिनांक 30-08-2023 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर द्वारा संचालित। सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत निचलौल ब्लाक के ठूठीबारी ग्राम पंचायत के धरमौली के बाल संसद के बच्चियों ने।

22 वीं बटालियन एस एस बी,बी ओ पी ठूठीबारी के प्रभारी आलोक कुमार एवं टीम को, मिठौरा ब्लाक के मिठौरा ग्राम पंचायत के बाल संसद ने। पुलिस थाना सिन्दुरिया के थाना प्रभारी कंचन राव एवं साथियों को एवं नौतनवां ब्लॉक के चण्डीस्थान  के बाल संसद के बच्चियों ने। 66 वीं बटालियन एस एस बी,बी ओ पी चण्डीस्थान  के एसएसबी साथियों को रक्षाबंधन बांधकर लम्बी आयु की कामना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना किया। वहीं एस एस बी एवं पुलिस ने बच्चियों एवं महिलाओं को सुरक्षित रहने में शत प्रतिशत भरोसा दिलाया।

पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम का उद्देश्य है कि हमारे जवानों को यह एहसास हो कि हम जिसकी सुरक्षा के लिए कार्य करते हैं, उस समाज के विशेषकर बच्चियां हमारी रक्षा के लिए कटिबद्ध है। साथ ही साथ एस एस बी एवं पुलिस के साथी बच्चों के सुरक्षा के मुद्दों पर हर स्तर से सहयोग एवं अपने कर्तव्य के प्रति दृढ़संकल्पित है।

इस अवसर पर बाल संसद के मंत्रिमंडल के प्रतिनिधि,अन्य सदस्य, विधालय के शिक्षक, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति जनपद महराजगंज के सिस्टर मर्सी,सिस्टर मेरीन, श्रवण कुमार, आनन्द कुमार, कृष्ण मोहन, सुनील कुमार, पुष्पा, साधना, मेनका सहित एस एस बी, पुलिस के दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post