हालांकि, मिडिया को जानकारी देते हुये वनपाल नवीन कुमार ने ऐसी किसी सूचना अथवा जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर किया है
नन्दलाल पटेल
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। भीम सेनवा टोला के नजदीक झरहरवा गांव के निकट तिरहुत नहर किनारे शौच करने गई, महिला बेदामी देवी पर एक मगरमच्छ ने हमला कर उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया। महिला के हल्ला मचाने पर मगरमच्छ पानी में चला गया। ग्रामीणों के सहयोग से ज़ख़्मी महिला को उपचार के लिए हरनाटांड ले जाया गया है। हालांकि, मिडिया को जानकारी देते हुये वनपाल नवीन कुमार ने ऐसी किसी सूचना अथवा जानकारी से अनभिज्ञता जाहिर किया है। बकौल, वनपाल, पीड़ित पक्ष से इस बाबत कोई लिखित सूचना विभाग को नहीं मिली है।