जिला के चकिया थाना परिसर मे बीडीओ रौशनी कुमारी की अध्यक्षता में जन्माष्टमी व चेहरलूम को लेकर सोमवार की शाम शांति समिति की बैठक संपन्न हुई
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (पूर्वी चम्पारण)। जिला के चकिया थाना परिसर मे बीडीओ रौशनी कुमारी की अध्यक्षता में जन्माष्टमी व चेहरलूम को लेकर सोमवार की शाम शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में दोनों पर्व का एक ही साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के लिए आवश्यक कदम उठाने का निर्णय लिया गया। सीओ हेमंत कुमार झा ने कहा कि डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित है। डीजे बजाते कही भी पाया गया तो होगी करवाई। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। मौक़े पर मुखिया बख्तियार अली, विनय कुमार सिंह, श्रीकांत सिंह, मोहन भार्गव, मो कमरुद्दीन, कुणाल गुप्ता समेत दोनों समुदाय के गणमान्य लोग मौजुद थे।