शिक्षक सह टीचर्स ऑफ बिहार के मीडिया संयोजक मृत्युंजय कुमार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत राष्ट्र और विद्यार्थियों के विकास पर विचार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्धारा शुभकामना पत्र भेजा गया है
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के पताही प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय खुटौना यादव टोला के शिक्षक सह टीचर्स ऑफ बिहार के मीडिया संयोजक मृत्युंजय कुमार को परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के तहत राष्ट्र और विद्यार्थियों के विकास पर विचार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्धारा शुभकामना पत्र भेजा गया है। शिक्षक मृत्युंजय कुमार ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण एवं विद्यार्थियों के भविष्य सृजन मे शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। ऐसे मे प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गये शुभकामना संदेश पाना हमारे लिए गौरवान्वित एवं उत्साहजनक है। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चंचला कुमारी एवं शिक्षक मो. सरफराज आलम, खुशबू कुमारी ने शिक्षक मृत्युंजय कुमार को बधाई देते कहा है,कि यह हमारे विद्यालय के लिए गर्व की बात है। प्रखण्ड के सैकड़ो शिक्षकों ने भी मृत्युंजय कुमार को बधाई दी है जिसमे मुख्य रूप से आलोक कुमार, विनोद पाण्डेय, मो. अशफ़ाक आलम, रविरंजन कुमार, अजय कुमार सिंह, नित्यानंद सिंह, अमित कुमार, दीपक कुमार, शीलानाथ झा, कुमार राजेश, सचिन कुमार, रजनीश कुमार सिंह आदि शामिल है।