AMIT LEKH

Post: पर्व त्योहार पर ड्रोन से निगरानी, शरारत करने वालों को खिलाफ कार्रवाई भी तय

पर्व त्योहार पर ड्रोन से निगरानी, शरारत करने वालों को खिलाफ कार्रवाई भी तय

जिलाधिकारी सौरव जोरवाल व पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में पर्व त्योहार पर विधि व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य लेकर बैठक सम्पन्न हुई

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख

मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। जिलाधिकारी सौरव जोरवाल व पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में पर्व त्योहार पर विधि व्यवस्था दुरुस्त करने के उद्देश्य लेकर बैठक सम्पन्न हुई। इस दौरान पर्व त्योहार पर ड्रोन से निगरानी करने के साथ शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा गया चेहलुम और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु जिला शांति समिति की बैठक डॉ राधाकृष्णन सभागार में आयोजित हुई। बताया गया कि जिले भर में आगामी पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु सभी महत्वपूर्ण तथा संवेदनशील स्थलों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। साथ ही विधि व्यवस्था एवं सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु जिला नियंत्रण कक्ष दूरभाष संख्या 06252-242418 क्रियाशील रहेगा। चंपारण की परंपरा के अनुसार शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण, अमन चैन, आपसी भाई-चारगी के साथ आगामी पर्व संपन्न कराया जायेगा। मौके पर उपस्थित जन प्रतिनिधियों व शांति समिति के सदस्यों ने भी अपने-अपने सुझाव दिये। बताया गया कि जुलूसों का शत प्रतिशत लाइसेंस होना अनिवार्य है, डीजे प्रतिबंधित रहेंगा,जुलूस निर्धारित रूट के अनुसार ही निकलेगे। शरारती असामाजिक तत्वों व सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास को असफल करने के लिए इसकी ड्रोन से निगरानी की जाएगी। सोशल मीडिया पर पैनी निगाह रखी जायेगी। भ्रामक एवं घृणास्पद खबर फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम व एसपी ने संयुक्त रूप से कहा कि जिला प्रशासन को विश्वास है कि चंपारण का सभ्य समाज में एकता का परिचय देते हुए प्रेम व सद्भाव को कायम रखने में अपनी महत्ती भूमिका का निर्वहन करेगा।उन्होंने अभिभावकों से अपने बच्चों पर निगरानी एवं नियंत्रण रखने और समिति के सभी सदस्यों से अपने क्षेत्रों में लोगों के बीच सद्भाव पूर्वक पर्व मनाने के लिए प्रेरित करने की अपील की।इस अवसर अपर समाहर्ता,एसडीएम सदर,एएसपी सदर,सहायक समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, उप-मेयर नगर निगम मोतिहारी,डा. परवेज,डॉ आशुतोष शरण, उमेश कुमार यादव, दीपक शर्मा सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के अध्यक्ष,सचिव सदस्यगण उपस्थित थे।

Recent Post