AMIT LEKH

Post: दिसंबर मे आयोजित होगा कानु हलवाई समाज के महापंचायत का भव्य आयोजन, मंजु देवी

दिसंबर मे आयोजित होगा कानु हलवाई समाज के महापंचायत का भव्य आयोजन, मंजु देवी

आगामी दिसंबर माह में कानू हलवाई समाज का जिलास्तरीय महापंचायत का होगा आयोजन

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। ‍मंजू देवी की उपस्थिति में आज मोतिहारी हवाई अड्डा चौक स्थित आर. एस कॉम्प्लेक्स में पूर्वी चम्पारण जिला कानू हलवाई विकास संघ द्वारा आयोजित बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डॉ.ओमप्रकाश गुप्ता जी ने की, एवं संचालन भोला गुप्ता जी ने किया। जिसमें सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि आगामी दिसंबर माह में कानू/हलवाई महापंचायत का आयोजन जिलास्तरीय किया जाएगा जिसमें जिले के 27 प्रखंडों के सभी 405 पंचायतो से हर घर का भागीदारी होगा।बैठक का मुख्य उद्देश्य.1.समाज का राजनीतिक, सामाजिक शैक्षणिक, उत्थान करना।2.सामाजिक एकता की तरफ अग्रसर करना। बैठक में उपस्थित सभी ने अपनी विचार रखें तथा होने वाली महापंचायत आयोजन को सफल करने हेतु विचार-विमर्श किया। मौके पर शंभू प्रसाद, पूर्व जिला परिषद् सुभाष गुप्ता, अवधेश मुखिया, गोपाल भारती, कुंदन कुमार, तुलसी साह, लाल बाबू साह, रामअशीष गुप्ता, अनिल गुप्ता, प्रेमचंद प्रसाद, लालबाबू प्रसाद , प्रमोद साह, नागेन्द्र प्रसाद, मनीष गुप्ता, चंदन कुमार, धर्मेंद्र कुमार, छायाकार राजेंद्र प्रसाद, जदयू जिलाध्यक्ष मंजू देवी, राहुल कुमार, समाजसेवी उपेंद्र गुप्ता, पूर्व जिला पार्षद मुख्तार गुप्ता, वार्ड पार्षद प्रभात गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे। उक्त आशय की जानकारी पूर्व मेयर पति भोला गुप्ता ने दी।

Recent Post