AMIT LEKH

Post: आईजीआईएमएस में डेंगू के पांच मरीज भर्ती, हालत गंभीर

आईजीआईएमएस में डेंगू के पांच मरीज भर्ती, हालत गंभीर

मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और अन्य स्थानों के अस्पतालों से रेफर होकर पटना पहुंचे मरीज

न्यूज़ डेस्क (राजधानी पटना)

–  अमिट लेख

पटना/मोतिहारी, (पुजा शर्मा/ दिवाकर पाण्डेय)। आईजीआईएमएस में डेंगू के पांच मरीज गंभीर हालत में भर्ती कराए गए। इनमें से कोई पटना का नहीं है। तेज बुखार और सिर दर्द से पीड़ित होकर मोतिहारी, मुजफ्फरपुर और अन्य स्थानों के अस्पतालों से रेफर होकर पटना पहुंचे थे। संस्थान के उपनिदेशक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सभी का प्लेटलेट्स 20 हजार से कम पाया गया। इसके बाद इन मरीजों को भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. बताया कि इतना कम प्लेटलेट्स होने तक इंतजार करना जोखिम भरा हो सकता था। उन्होंने कहा कि यदि प्लेटलेट्स की संख्या 50 हजार से कम हो तो तत्काल विशेषज्ञ डॉक्टर से सलाह लें अथवा अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराए। राजधानी पटना में मात्र एक नया डेंगू संक्रमित मिला। यह मरीज भी बांकीपुर अंचल का निवासी है। मरीज ने अपनी जांच पीएमसीएच में कराई थी। प्राचार्य डॉ. बीपी चौधरी ने बताया कि पीएमसीएच में कुल 17 लोगों की जांच रिपोर्ट आई थी। उनमें से मात्र एक में ही डेंगू की पुष्टि हुई।

स्कूली बच्चों में बढ़ा संक्रमण का खतरा :

स्कूली बच्चों में डेंगू का खतरा बढ़ गया है। खासकर जहां जलजमाव ज्यादा है। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार, पारस के वरीय फिजिशियन डॉ. प्रकाश सिन्हा ने बताया कि जूनियर क्लास के बच्चे हाफ पैंट और हाफ शर्ट पहनते है। डेंगू के मच्छर भी ज्यादातर दिन में और चार फीट की ऊंचाई तक ही काटते है। ऐसे में बच्चे संक्रमित हो सकते है। बच्चे फूल बांह का शर्ट और फूल पैंट पहने। बच्चे फूल बांह का शर्ट और फूल पैंट पहने। जिला कार्यक्रम प्रबंधक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि व्हाट्सएप नंबर जिला संक्रामक रोग पदाधिकारी कार्यालय के कंसल्टेंट का है। यह नंबर पिछले साल भी जारी हुआ था। शिकायत मिलने पर कंसल्टेंट को नगर निगम से समन्वय स्थापित कर फॉगिंग कराने और लार्वासाइड का छिड़काव कराने की जिम्मेवारी दी गई है।

Comments are closed.

Recent Post