AMIT LEKH

Post: तेजस्वी यादव के दावों की खुली पोल, मोतिहारी के सदर अस्पताल में टॉर्च के सहारे कराया गया महिला का प्रसव

तेजस्वी यादव के दावों की खुली पोल, मोतिहारी के सदर अस्पताल में टॉर्च के सहारे कराया गया महिला का प्रसव

उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के उन दावों की पोल खुल गया है, जिसमें वह दावा करते हैं कि सूबे के सदर अस्पतालों की स्थिति में सुधार हुआ है

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। बिहार के स्वास्थ्य महकमें की पोल खुलकर सामने आई है। एक तरफ बिहार के उप मुख्यमंत्री सह स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव के उन दावों की पोल खुल गया है। जिसमें वह दावा करते हैं कि सूबे के सदर अस्पतालों की स्थिति में सुधार हुआ है।

ताजा मामले में एक बार फिर से सदर अस्पताल की कारस्तानी सामने आई है। मामला मोतिहारी जिले का है जहां पर डॉक्टरों को मजबूरी में प्रसूता का प्रसव टॉर्च की रोशनी में कराना पड़ा है। आलम ये है कि सदर अस्पताल मोतिहारी में ना तो इन्वर्टर में बिजली का बैकअप रहता है ना ही यहां जनरेटर की व्यवस्था है। जी हां! उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव को दावों के विपरीत सदर अस्पतालों के हालात अभी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामवा सदर अस्पताल, मोतिहारी से जुड़ा है. यहां डिलेवरी के लिए आई एक प्रसूता का टॉर्च की रोशनी में डॉक्टरों को ऑपरेशन करना पड़ा। अच्छी बात ये रही कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ है। मामले को लेकर जब सिविल सर्जन अंजनी कुमार से जब इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने पहले गोल मोल जवाब देकर बात को टालने का प्रयास किया गया लेकिन फिर जांच कर जिम्मेदार के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही गई है।

Comments are closed.

Recent Post