AMIT LEKH

Post: शिक्षक दिवस पर डीएवी स्कूल को गिफ्ट में दिया स्मार्ट टीवी

शिक्षक दिवस पर डीएवी स्कूल को गिफ्ट में दिया स्मार्ट टीवी

शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में खुशी बस्त्र भंडार व धर्मेन्द्र इलेक्ट्रॉनिक दुकान के द्वारा छात्र छात्राओं को स्मार्ट क्लास की पढ़ाई को ले डी ए वी स्कूल गड़हनी को 32 इंच का एक स्मार्ट टीवी गिफ्ट स्वरूप प्रदान किया

अरुण कुमार ओझा

–  अमिट लेख

गड़हनी, (आरा)। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में खुशी बस्त्र भंडार व धर्मेन्द्र इलेक्ट्रॉनिक दुकान के द्वारा छात्र छात्राओं को स्मार्ट क्लास की पढ़ाई को ले डी ए वी स्कूल गड़हनी को 32 इंच का एक स्मार्ट टीवी गिफ्ट स्वरूप प्रदान किया। खुशी बस्त्र भंडार के मालिक नीरज गुप्ता व धर्मेन्द्र इलेक्ट्रॉनिक के मालिक धर्मेन्द्र गुप्ता ने कहा कि मेरा सपना था कि बच्चों को स्मार्ट क्लास की पढ़ाई कराने के लिये मैं एक टीवी डीएवी स्कूल को गिफ्ट के रुप मे दे दिया। टीवी देने के बाद मुझे बहुत खुशी है कि बच्चे इससे पढ़ कर तरक्की करे। वही डी ए वी स्कूल के प्रधानाचार्य अभय सिंह ने कहा कि मैं टीवी देने को ले दोनो लोगो को बहुत बहुत बधाई देते है। साथ ही कहा कि मैं इस सोच के लिये भी दोनो लोगो को धन्यवाद देता हूँ। इस मौके पर डी पी सर, रंजू मैम, शबाना खातून, नीरज गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, उमेश सिंह, अजित राय सहित दर्जनों शिक्षक, अभिभावक व छात्र छात्राय उपस्थित थे।

Recent Post