स्कूल निर्माण शुरू करो नही तो मुझे गिरफ्तार करो – मनोज मंज़िल
सोमवार रात 10 बजे से मध्य रात्रि 12:30 तक आरा सदर एसडीएम, डीईओ, बीईओ के साथ वार्ता विफल, आन्दोल जारी
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
गड़हनी(भोजपुर)। आरा-सासाराम मुख्य सड़क पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के गड़हनी बाजार पर सोमवार से चल रहे सड़क पर स्कूल आंदोलन, लगभग 32 घण्टे से जारी हैं।
वही बीती रात 10 बजे के करीब वार्ता करने को ले आये आरा सदर एसडीएम लाल ज्योति नाथ सहदेव व जिला शिक्षा पदाधिकारी मो० अहसन व बीईओ गड़हनी सह डीपीओ एमडीएम शोभाकांत, पिरो एसडीपीओ राहुल सिंह स्कूल आंदोलन स्थल पहुँचे, सभी उपस्थित पदाधिकारियों ने विधायक व छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों से 15 दिन में स्कूल निर्माण कराने का आश्वासन दिया। लेकिन विधायक ने स्कूल निर्माण कार्य शुरू करने की गारन्टी पर आन्दोल छोड़ने की बात कही। और कहा कि आप कल मत आइयेगा, कल डीएम भोजपुर आएंगे और उनसे हमारी वार्ता होगी। ताकि स्कूल निर्माण कार्य शुरू कराने का आश्वासन दे, यदि कल डीएम साहब नही आते हैं, तो, परसो अपर मुख्य सचिव के०के०पाठक को आना पड़ेगा। स्कूल निर्माण कार्य शुरू कराए तब जा कर आंदोलन समाप्त होंगी। वार्ता के दौरान विधायक ने गडहनी बीईओ को जमकर फटकार लगाया और कहा कि आप बच्चे से माफी मांगिये की सुबह 10 बजे से आंदोलन चल रहा और आप 10 बजे रात को वार्ता करने आए हैं, आपको माफी मांगना होगा तब कुछ बात की जाएगी,यही नही विधायक ने वार्ता स्थल पर उपस्थित गडहनी बीडीओ को भी फटकार लगाया उससे कहा कि आप एनओसी कैसे दिए कि पंचायत सरकार भवन में स्कूल चले,इस पर वीडियो ने अपना सफाई भी पेश किया। सोमवार की तरह मंगलवार के सुबह भी दस बजे स्कूल की घण्टी बजी और स्कूल की कार्यवाही शुरू कर दी गई।दोपहर में लंच के समय भेज बिरियानी बच्चों को खिलाया गया साथ ही मंच पर बैठे जनप्रतिनिधियों व अभिभावकों एवं माले के टीम ने भी बिरियानी का आनंद लिया।वही आंदोलन के दौरान इमरजेंसी सेवा, एम्बुलेंस,स्कूली गाड़ियां आदि को छोड़ा गया। बाकायदा घंटी बजाकर क्लास में हर घण्टी में अलग अलग विषयों की कक्षाएं चली । विधायक मनोज मंज़िल ने कहा कि अगर स्कूल निर्माण कार्य शुरू नही होगा तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा चाहे मुझे जेल क्यों न जाना पड़े। वही कहा कि वार्ता करने आए पदाधिकारी सामंती विचार के हैं लोकतांत्रिक विचारधारा दिखाई नही दिया। बच्चे के साथ भोजपुर प्रशासन निरंकुशता पूर्वक व्यवहार कर रही हैं बच्चे दो दिन से सड़क पर स्कूल लगा कर आंदोलन कर रही हैं ,और डीएम साहब बालू के खाद्दान्न में छापेमारी कर पोकलेन पकड़ रहे , उन्हें मासूम बच्चे की चिंता नही हैं जो देश के भविष्य है। बतादें की गड़हनी पीएचसी के द्वारा मेडिकल टीम गठन कर आंदोलन स्थल पर डॉ० अनिल पांडेय समेत अन्य चिकित्सा कर्मियों ने छात्र-छात्राएं व अभिभावकों को स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी गई और सभी बच्चे को ओ०आर०एस० का घोल पिलाया गया।
शिक्षक दिवस पर आज सभी बच्चों व शिक्षकों ने केक काटा और सभी बच्चों, अभिभावकों व नेताओ ने केक खाया
मुख्य पथ पर सड़क जाम से दोनों तरह करीब पांच किलोमीटर तक गाड़ियों की लगी लम्बी कतार लग गई हैं। यातायात दो दिनों से पूरी तरह ठप हैं, यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वही यात्री वाहनों को सड़क जाम के कारण लंबी दूरी तय करना पड़ रहा हैं। पिरो जाने वाली गाड़ियां जगदीशपुर या तेतरिया मोड़ से पवना होकर खैरा से पिरो पहुँच रहे हैं।जबकि आरा से गड़हनी होते हुए पिरो की दूरी मात्र 40 किलोमीटर हैं। लेकिन जाम के वजह से 40 किलोमीटर के वजाए 70 किलोमीटर की लम्बी दूरी तय करनी पड़ रही हैं। इसके वजह से वाहन मालिक भी आक्रोश में हैं। लगातार दूसरे दिन सड़क पर स्कूल आंदोलन के चलते स्थानीय नगरवासियों व व्यवसायियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा हैं और भारी आक्रोश भी देखने को मिल रहा हैं। वही स्कूली बच्चे भी जाम के वजह से लेटलतीफ अपने घर पहुंच रहे हैं। आरा सदर एसडीएम लाल ज्योति नाथ सहदेव ने आरा-सासाराम स्टेट हाइबे पर यातायात बाधित होने व सड़क जाम को ले धारा 144 लागू कर दिया हैं।विधायक समेत सभी संबंधित पदाधिकारियों धारा 144 की नोटिस भेज दिया हैं। मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव जवाहर सिंह, नेता राजू यादव, इंसाफ मंच के सचिव कयामुद्दीन अंसारी, अगिआंव विधानसभा इंचार्ज रघुवर पासवान, चरपोखरी अंचल सचिव महेश सिंह, जिला कमिटी सदस्य किसान नेता राम छपित राम, दसई राम, अवधेश पासवान, प्रखंड अगिआंव विधायक प्रतिनिधि जय कुमार यादव, माले नेता राम बाबू यादव, श्याम लाल, आरवाईए नेता धीरेंद्र आर्यन, हरि नारायण, सोनू कुमार, अप्पू यादव, कादिर अली, अप्पू यादव,मो.सोनू,अरमान अली, अरमान आलम, आलिम अली, मो.रिजतान, मो. इंजमाम, मो.शाहीद, तराना राज, एजाज आलम, मो.शब्बीर सहित हजारों स्कूली बच्चे और अभिभावक मौजूद रहे।