AMIT LEKH

Post: पंचायत समिति सदस्य के पति को अपराधियो ने गोलीयों से भुना, मौके पर मौत

पंचायत समिति सदस्य के पति को अपराधियो ने गोलीयों से भुना, मौके पर मौत

प्रति दिन अपराधी जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रो में दे रहे है घटना को अंजाम

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला न्यूज़ ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण में हत्या लुट आम बात हो गया है। आये दिन रोज एक ना एक लोगो की हत्या हो रही है।

मृतक बच्चा पासवान

मंगलवार को संग्रामपुर में गोली मार कर हत्या तो बुधवार को पूर्वी चम्पारण जिला के आदापुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर नहर चौक पर पंचायत समिति सदस्य के पति की गोली मारकर अपराधियो ने हत्या कर दिया। मृतक का पहचान पंचायत समिति सदस्या सुनीता देवी के पति बच्चा पासवान पर अपराधियों ने अनाधुन फायरिंग कर मार दिया। सिर में गोली लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक बच्चा पासवान के भाई ने आरोप लगाते हुये कहा कि तीन दिन पूर्व में मेरा भाई हमसे बताया था कि मेरे हत्या का पलानिंग किया जा रहा है। जिसमें राजद नेता रमेश सिंह विन्देसरी पासवान, नन्देश्वर पासवान,दसई पासवान अवधेश के साथ कुछ और लोग मिल कर श्यामपुर चौक पर विती रात मिटिंग किये और आज सुबह हत्या हो गया। तीन दिन पूर्व मेरा भाई बताया था कि मेरे हत्या का पलानिंग हो रहा है। जिसका आवेदन लेकर मैं थाना प्रभारी के पास गये तो मेरा प्राथमिकि दर्ज नही किया गया।

ग्रामीणों ने सड़क पर शव रख न्याय की लगाईं गुहार

पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना से गुस्साये ग्रामीण शव को नही उठाने पर अड़े है। शव को रख सड़क जाम कर रक्सौल छौड़ादानो मुख्य मार्ग को अरूध्द कर वरीय पदाधिकारी को बुलाने के मांग पर अड़े हुये है।

Recent Post