नाराज लोगों ने सड़क जाम कर जताई नाराजगी
संवाददाता
– अमिट लेख
एकमा, (सारण)। एकमा थाना क्षेत्र में परसा रोड स्थित एकमा-सहाजितपुर सड़क पर भुईली नहर के समीप बुधवार को अनियंत्रित पिक-अप ने एक मासूम को रौद दिया। जिसके बाद मौके पर ही तीन वर्षीय मासूम की मौत हो गयी।
मृतक की शिनाख्त शाहिद अंसारी के पुत्र शाहिल अंसारी के रुप में की गयी है। बताया गया है कि दुर्घटना की यह वारदात मासूम के सड़क पार करने के दौरान वाहन की चपेट में आने से बताई गई है। मासूम की मौत से नाराज़ परिजनों व आसपास के लोगों ने एकमा नहर के समीप सड़क को घंटो जाम कर हंगामा कर मुआवजे की मांग की गई। वहीं घटना का सूचना मिलते ही राजस्व पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, एकमा थाने से एसआई संजीव कुमार, बबन सिंह, दिनेश कुमार के अलावा अन्य पुलिस कर्मियों ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले कों शांत कराया। पीड़ित परिजनों ने बताया कि शाहिद अंसारी के इकलौते पुत्र की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं मौके पर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि विजय सिंह, पूर्व मुखिया बच्चा सिंह, वार्ड पार्षद जेपी शर्मा आदि ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग किया। पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटना में शामिल पिक-अप वाहन को कब्जे में लेकर जब्त कर लिया। जबकि वारदात के बाद मौके से वाहन चालक फरार हो गया।थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है।