AMIT LEKH

Post: प्रशिक्षण कार्य का पुलिस महानिदेशक ने किया निरीक्षण

प्रशिक्षण कार्य का पुलिस महानिदेशक ने किया निरीक्षण

भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 12 वीं एवं 15 वीं बटालियन के प्रशिक्षण कार्य का बुधवार को पुलिस महानिदेशक ने निरीक्षण किया

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस 12 वीं एवं 15 वीं बटालियन के प्रशिक्षण कार्य का बुधवार को पुलिस महानिदेशक ने निरीक्षण किया।

सभी फोटो : मिथिलेश कुमार झा, अमिट लेख

उक्त मौके पर सुपौल एसपी शैशव यादव, बीएसएपी 12 वीं और 15वीं के कमांडेंट अशोक कुमार प्रसाद एवं अन्य पदाधिकारियों की उपस्थित में पुलिस महानिदेशक ए के अम्बेडकर ने प्रशिक्षण सत्र का जायजा लिया। निरीक्षण से पूर्व उन्होंने जवानों के परेड का भी अवलोकन किया।

प्रशिक्षुओं के बेहतरीन परेड पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इन्होंने दोनो बटालियन के बेहतरीन कार्य प्रणाली की प्रशंसा किए। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित 1000 प्रशिक्षुओं को भी संबोधित किए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में यह प्रशिक्षित जवान अपराध की रोकथाम के लिए विशिष्ट साबित होंगे। प्रशिक्षुओं को फिजिकल फिटनेस और मेंटल अलर्टनेस प्रदान करने की दिशा में योगा के नए और एडवांस आसन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। सिलेबस में इस प्रकार की ट्रेनिंग करने से प्रशिक्षुओं का मेंटल स्टेटस बढ़ेगा। वही निरीक्षण के उपरांत कैंम्प में डीजी द्वारा खेल परिसर, आश्रयणी अतिथि गृह एक हजार प्रशिक्षु सिपाहियों के ठहरने वाले नवनिर्मित भवन एवं बैडमिंटन कोर्ट का निरीक्षण भी किया गया। डीजी ने प्रशिक्षकों का हौसला अफजाई किया।

इसके अलावा बीएसएपी की सुरक्षा का भी जायजा लिया और उन्होंने सुरक्षा में तैनात अधिकारियों और जवानों से सुरक्षा की जानकारी लेते हुए 24 घंटे अलर्ट रहने और तलाशी को मजबूत करने के लिए टिप्स भी दिए। कमांडेंट अशोक कुमार प्रसाद ने संबोधित करते हुए डीजी एके अम्बेडकर को धन्यवाद दिया। कहा कि उन्होंने जो कीमती सुझाव दिए हैं।

उसको हम समाविष्ट करेंगे अपने ट्रेनिंग में और कोशिश करेंगे कि अगले बार आने वाला जो ट्रेनिंग है वह इससे भी बेहतर हो सके। मौके पर सुपौल एसपी शैशव यादव, बीएसएपी 12 और 15 के कमान्डेंट अशोक कुमार प्रसाद,वीरपुर एसडीपीओ पंकज कुमार मिश्रा,डीएसपी 12 मनोज कुमार पांडेय, डीएसपी अरुण कुमार सुमन , डीएसपी रामनरेश पासवान, राज कुमार साह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

Recent Post