जख्मी दंपति का आरा सदर अस्पताल में कराया गया इलाज
नवादा थाना क्षेत्र के नवादा मोहल्ला में सुबह घटी घटना
अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो
– अमिट लेख
आरा/भोजपुर। शहर के नवादा थाना क्षेत्र के नवादा मोहल्ला में मंगलवार की सुबह छज्जा निकालने के विवाद को लेकर दंपति की जमकर पिटाई कर दी गई। इससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसके बाद उनका इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया गया। जानकारी के अनुसार ज़ख्मियों में नवादा थाना क्षेत्र के नवादा वार्ड नंबर 39 निवासी मनोज कुमार एवं उनकी पत्नी अनीता देवी शामिल हैं। इधर मनोज कुमार ने बताया कि उनके घर के सामने वाला पड़ोसी अपने घर का छज्जा अपने जमीन से अधिक हिस्से में निकल रहा था। जब इन्होंने उन्हें मना किया तो दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। जिसके बाद उक्त पड़ोसी द्वारा दोनों दंपति की पिटाई कर दी गई। इससे दोनों जख्मी हो गए। इसके बाद उनका इलाज आरा सदर अस्पताल लाया गया।