AMIT LEKH

Post: अपने बच्चों के भविष्य के लिए जन सुराज के साथ खड़ा हो बिहारी : संजय ठाकुर

अपने बच्चों के भविष्य के लिए जन सुराज के साथ खड़ा हो बिहारी : संजय ठाकुर

ढाका के पचपकडी़ पंचायत में खुला पीके यूथ क्लब

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी

–  अमिट लेख
पचपकड़ी, (पूर्वी चंपारण)। ढाका प्रखण्ड के पचपकडी़ पंचायत के रुपौलिया गोपी गांव में जन सुराज का पीके यूथ क्लब खोला गया। जहां कैरम बोर्ड उपलब्ध कराया गया। इस यूथ क्लब की अध्यक्षा पूर्व मुखिया श्रीमती रेणु ठाकुर बनायी गयी जबकि तबारख हुसैन को उपाध्यक्ष, विजय ठाकुर को महासचिव, राजेश्वर पासवान को कोषाध्यक्ष और महम्मद रिजवान को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस अवसर पर क्लब का उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर ने कहा कि बिहार के लोगों को संगठित होकर अपने और अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज को मजबूत बनाने में सक्रिय भूमिका निभानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि जब तक बिहार से जातिवादी और धर्म वादी दलों को पछाड़ा नहीं जाएगा तब तक व्यवस्था परिवर्तन की बातें बेमानी होगी। इस अवसर पर यूथ क्लब के सिकरहना अनुमंडल अध्यक्ष इफ्तेखार आलम ने भी संबोधित किया और लोगों से जन सुराज के साथ मजबूती से जुड़ने की अपील की। मौके पर मौजूद आईपैक के राघव चौधरी ने टीम को कैरम बोर्ड उपलब्ध कराया जिसका उद्घाटन जन सुराज के जिला मुख्य प्रवक्ता संजय कुमार ठाकुर,यूथ क्लब के सिकरहना अनुमंडल अध्यक्ष इफ्तेखार आलम, अध्यक्ष रेणु ठाकुर एवं उपाध्यक्ष तबारख हुसैन ने संयुक्त रूप से गोटी खेलकर किया। इस अवसर पर वार्ड नंबर 14 के वार्ड सदस्य मोहम्मद नेजामुद्दीन, ई प्रशांत पुष्कर, उमेश ठाकुर,जयमंगल पासवान,जीमदार पासवान,लखीन्द्र पासवान, प्रोफेसर महम्मद नसरुद्दीन, महमूद मियां,रफीक मियां, रसूल मियां, राजेश्वर पासवान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। मौके पर सभी ने प्रशांत किशोर जी के नेतृत्व वाले जन सुराज में आस्था जताते हुए जात पात और धर्म मजहब से ऊपर उठकर प्रशांत किशोर जी के हाथ को मजबूत बनाने की शपथ ली। समारोह की अध्यक्षता पूर्व मुखिया एवं यूथ क्लब की नव मनोनीत अध्यक्ष रेणु ठाकुर ने की।

Recent Post