AMIT LEKH

Post: लोहे का एंगल लोड ट्रक लूट मामले का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा

लोहे का एंगल लोड ट्रक लूट मामले का 12 घंटे के अंदर पुलिस ने किया खुलासा

12 टन लोहे के एंगल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार 

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण में बेखौफ अपराधी आए दिन अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे है। वहीं पुलिस इन अपराधियों पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने छड़ लदे ट्रक लूट कांड का सफल उद्भेदन कर दिया है। पुलिस ने ट्रक लूट कांड का उदभेदन करते हुए लूटी गई ट्रक सहित ट्रक पर लोड 12 टन लोहे का एंगल,पत्ती को बरामद किया है। वहीं पुलिस ने लूट की माल खरीदने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने लूट में शामिल अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।लूट में प्रयोग दोनों वाहन की भी पहचान कर कार्रवाई की जा रही है। मोतिहारी एसपी द्वारा गठित एसआईटी टीम ने लूट कांड का उदभेदन किया है। विगत 10 सितंबर को केसरिया थाना क्षेत्र के मोहमदपुर राष्ट्रीय राज्य मार्ग 74 से 12 टन एंगल लदी ट्रक की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था। चकिया डीएसपी के नेतृत्व में केसरिया थाना अध्यक्ष सहित पुलिस ने कार्रवाई कर शहर के अगरवा मुहल्ला से लूटी गई एंगल को बरामद किया है। मामले को लेकर मोतिहारी पुलिस कप्तान कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि 10 सितंबर को केसरिया थाना क्षेत्र के मोहमदपुर एचओ 74 से अपराधियों द्वारा एंगल लोड ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया गया। सूचना मिलते ही केसरिया थाना पुलिस कांड दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई। कार्रवाई के लिए गठित एसआईटी टीम ने लूट की घटना के 12 घंटे के अंदर लूटी गई ट्रक को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया। साथ ही लूटी गई 12 टन एंगल व ग्रिल बनाने वाला पत्ती बरामद कर लिया गया। पुलिस ने अगरवा मुहल्ला से लूट की समान के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अंगेश कुमार के रूप में की गई है। फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Recent Post