घटना भैरोगंज स्थित नूनीया पट्टी की बताई जा रही है
नसीम खान ‘क्या’
– अमिट लेख
बगहा, (जिला ब्यूरो)। बगहा के भैरोगंज में कृष्ण जन्माष्टमी की रात बार बालाओं के साथ डीजे की धुन पर नाच गान का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है । बताया जा रहा है कि भैरोगंज थाना क्षेत्र का यह वीडियो है जहाँ प्रतिबंध के बाद भी पूरी रात डीजे बजाया गया और कृष्णा जन्माष्टमी की आड़ में लोग पूरी रात फूहड़ गाने पर बाल बालाओ को नचावाये। डीजे की धुन पर नाच करवाने का वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है जो भैरोगंज थाना क्षेत्र के नुनियापट्टी गाँव स्थित ढाला के समीप का है। बतादें कि भैरोगंज थाने से महज एक किलोमीटर के अंतराल पर डीजे बजा कर रात भरी अश्लीलता परोसी गई। वीडियो में लोग पीकर मस्ती में नाचते झूमते औऱ नचवाते नज़र आ रहे हैं। हालांकि अमित लेख इस वायरल वीडियो की पुष्टि नही करता है। लेकिन जिस तरह डीजे प्रतिबंधित है और बार बालाओं के साथ खुलेआम नाच गान कराया गया वह कितना जायज़ है लिहाजा इस वीडियो की जांच कर कार्रवाई जरूर होनी चाहिए क्योंकि नियम क़ायदे और कानून सबसे के लिए बराबर हैं ऐसे में किसी को हक़ नहीं है कि इस तरह सरेआम बार बालाओं के साथ डीजे पर ठुमके लगवाए औऱ पर्व त्योहार के नाम पर अश्लील गानों के साथ ठुमके लगवाए।