



कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिलाधिकारी के द्वारा युवा उत्सव, 2023 के अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया गया
जितेन्द्र कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (जिला ब्यूरो)। कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिलाधिकारी के द्वारा युवा उत्सव, 2023 के अवसर पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन किया गया। उक्त अवसर पर पुलिस अधीक्षक शैशव यादव, उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार, इन्द्रवीर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, अनंत कुमार, अपर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ-साथ शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 15-35 आयु वर्ग के प्रतिभागियों द्वारा शास्त्रीय गान, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय नृत्य, समुह लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य एवं वक्तृता में प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अभ्यर्थी राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।