AMIT LEKH

Post: कार्यक्रम की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई

कार्यक्रम की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई

बिहार सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डेंगू कार्यक्रम की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई

जितेन्द्र कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (जिला ब्यूरो)। बिहार सरकार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में डेंगू कार्यक्रम की समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी कौशल कुमार ,सिविल सर्जन सुपौल, डॉ0 मिहीर कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ0 मेजर शशि भूषण प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद सुपौल कृष्ण स्वरूप, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक एवं संबंधित पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।

सभी फोटो : अमिट लेख

जिलास्तर से लेकर प्रखंडस्तर तक डेन्गू वार्ड में सभी आवश्यक दवाओं एवं उपकरणों से सुसजित करने का निदेश सिविल सर्जन को दिया गया। सुपौल जिले में अगस्त, 2023 से अबतक मात्र 05 डेन्गू मरीज मिले है जिनका Plateltes Count एक लाख से उपर रहने के कारण खतरे से बाहर है इसलिए Home Care में है। सदर अस्पताल, सुपौल में कार्यरत ब्लड बैंक में उपलब्ध ब्लड की संख्या को बढ़ाने का निदेश दिया गया है एवं ब्लड की उपलब्धता हेतु सभी रक्त देने वाले संस्थाओं से समन्वय स्थापित कर ब्लड उपलब्ध करवाने का निदेश दिया गया।

ब्लड बैंक में 24×7 रक्त रखते हुए सभी डेन्गू मरीजों को हर हाल में खून उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। डेन्गू बीमारी के प्रचार-प्रसार हेतु नगर परिषद्, सुपौल के कार्यपालक पदाधिकारी को पाँच वाहन डेन्गू से बचाव से संबंधित बैनर लगाकर जिले के सभी वार्ड एवं जिला अन्तर्गत सभी नगर पंचायत में दिनांक 14.09.2023 से डेन्गू की जानकारी हेतु प्रचार-प्रसार का कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया। कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, सुपौल को निदेश दिया गया कि जल जमाव वाले क्षेत्रों में Temephos Larvacidal का छिड़काव करना सुनिश्चित करेगे। सिविल सर्जन को निदेशित किया गया कि जिले के प्रत्येक प्रखंड में एक-एक फॉंग्रिग मशीन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन को निदेश दिया गया कि जिलास्तर से प्रखंडस्तर के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में डेन्गू मरीजों के आगमन के पश्चात उनके वार्ड में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना सुनिश्चित करेंगे।

Comments are closed.

Recent Post