AMIT LEKH

Post: पिपराकोठी शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, चार दारोगा समेत छह जख्मी

पिपराकोठी शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर हमला, चार दारोगा समेत छह जख्मी

शराब धंधेबाज को गिरफ्तार करने के लिये पुलिस कर रही छापेमारी

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चंपारण जिला के पीपराकोठी थाना क्षेत्र के हथियाही गांव में शराब की बड़ी खेप लाए जाने की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर धंधेबाजों के समर्थक व ग्रामीणों ने गुरुवार की देर रात हमला कर दिया। पैदल ही पुलिस की टीम गांव में दाखिल हुई। अभी पुलिस छापेमारी शुरू करती कि शराब के अवैध धंधेबाजों के समर्थकों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर हमला कर दिया। हमले में सहायक थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह, दारोगा धनंजय कुमार, मनीष कुमार व राहुल कुमार के अलावा दो महिला सिपाही भी जख्मी हो गईं। इस बीच, काफी मेहनत के बाद पुलिस टीम ने स्थिति पर काबू पाया और सभी घायल पुलिस कर्मियों की चिकित्सा सदर अस्पताल में कराने के बाद उन्हें थाने पहुंचा गया। सहायक पुलिस अधीक्षक श्री राज ने बताया कि पुलिस पर हमला करनेवालों को चिह्नित किया गया है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। मामले में पुलिस पर हमला करनेवाले व धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। पुलिस आरोपितों की खोज कर रही है। शीघ्र संबंधितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

Recent Post