सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत कारितास इंडिया के सहयोग से पुलिस थाना सोनौली में क्रास बार्डर बैठक पुलिस थाना सोनौली के उप निरीक्षक अजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महाराजगंज, (जनपद ब्यूरो)। आज दिनांक 15-09 -2023 को पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति, गोरखपुर द्वारा संचालित सुरोखित शैशव कार्यक्रम के तहत कारितास इंडिया के सहयोग से पुलिस थाना सोनौली में क्रास बार्डर बैठक पुलिस थाना सोनौली के उप निरीक्षक अजय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
जिसमें दोनों देश की सुरक्षा एजेंसियों एवं बाल मुद्दों पर कार्य कर रहे संस्थाओं ने भाग लिया। कारितास इंडिया कोलकाता के डाक्टर जयन्ता ने आपसी सामंजस्य के साथ बाल तस्करी को रोकने पर बल दिया, दोनों देश के मानव तस्करी रोकने पर बने कानून पर ध्यान आकर्षित किया।
अभिसिक्ता ने कानूनी कार्रवाई पर जोर देते हुए केस प्रोफाइलिंग पर राय व्यक्त किया। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति गोरखपुर के सहायक निदेशक फादर मैथ्यूस ने सभी का स्वागत किया। ब्यापार मण्डल के तहसील नौतनवां के अध्यक्ष सुबाष जायसवाल ने बाल श्रम रोकने पर बल देते हुए पीड़ित पीड़िता के बचाव पर जोर दिया, ब्यापार मण्डल नौतनवां के अध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने मानवीय संवेदनाओं पर जोर देते हुए मानव तस्करी रोकने की बात कही।
एस एस बी के एच टी यू के उप निरीक्षक पारीतोष ने केस सुपूर्दिगिनामा एवं दस्तावेजीकरण पर चर्चा किया एवं पी जी एस एस की कार्यों की सराहना करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया। उप निरीक्षक अजय कुमार तिवारी ने सभी को इस जघन्य अपराध रोकने में सहयोग करने हेतु आमंत्रित किया। कार्यक्रम समन्वयक अंकित समसन ने बैठक का उद्देश्य बताया। बैठक में बाल संरक्षण अधिकारी श्रवण कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया एवं धन्यवाद दिया।
बैठक में कारितास इंडिया कोलकाता के डाक्टर जयन्ता, अभिसिक्ता, पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति के फादर मैथ्यूस, अंकित समसन, सिस्टर मेरीन, सिस्टर मर्सी, श्रवण कुमार, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार पुष्पा, साधन,मेनका, देहात बहराइच ममता,निजामुदील, सोनौली पुलिस,एस एस बी,ओ भी एन,माइती, आफ़ंत,मानव सेवा संस्थान, प्लान इण्डिया,ब्यापार मण्डल के सुभाष जायसवाल, राधेश्याम सिंह, महिला कांस्टेबल पूजा मौर्या,जय प्रकाश इन्स्टीट्यूट ऑफ सोसल चेन्ज कोलकाता के डाक्टर आशिष चतुर्वेदी उपस्थित रहे।