AMIT LEKH

Post: अलग-अलग जगहों से वन कर्मियों ने दो सांपों का रेस्क्यू किया

अलग-अलग जगहों से वन कर्मियों ने दो सांपों का रेस्क्यू किया

रिहायशी इलाके में लगातार जहरीले सांपों और जनवरों के निकलने का सिलसिला जारी है

न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो 

नन्दलाल पटेल

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर, (संवाददाता)। बरसात के मौसम में गर्मी और उमस के साथ हीं भोजन की तलाश में जहाँ जंगली हिंसक पशुओं की दखलांदाजी आबादी वाले क्षेत्रों में होने लगी है, वहीँ, वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के जंगल से सटे रिहायशी इलाके में लगातार जहरीले सांपों और जानवरों के निकलने का सिलसिला जारी है।

फोटो : नन्दलाल पटेल, अमिट लेख

जिससे रिहायशी क्षेत्रों में रहने वाले लोग दहशत में जीने पर मजबूर हैं। बतादें की एनपीसीसी निवासी संजय यादव के घर से और निषाद कुमार के घर से वनकर्मी स्नैक कैचर शंकर यादव ने जान जोखिम में डालकर रेस्क्यू किया। बतातें चलें कि बरसात और उमस के साथ साथ भोजन की तलाश में रिहायशी इलाके की तरफ ये जीव चले आते हैं। हालांकि वन कर्मियों की मुस्तैदी और फौरन कारर्वाई से साँपों का समय पर रेस्क्यू कर लिया जाता है जिस कारण कोई भी अप्रिये घटना घटित नहीं हो पाती है।

संपादन : नसीम खान ‘क्या’, ब्यूरो डेस्क, बगहा 

Recent Post