मंगलपाठ एवं भजन संध्या का किया गया आयोजन
फुलों से सजाया गया दादी धाम को
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। चकिया केसरिया रोड स्थित दादी धाम राणीसती मंदीर मे गुरुवार भादी अमावस्या पर दादीजी का अलौकिक श्रृंगार किया गया। इस मौके पर मंदिर परिसर को पूरी तरह फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। वहीं बाहर से आए कलाकारों द्वारा किया गया दादी जी का अद्भुत श्रृंगार काफी मनोरम था।इसके पूर्व गुरूवार सुबह दादीजी महिला सेवा समिति द्वारा सामूहिक मंगल पाठ का आयोजन किया गया। बड़ी संख्या मे मारवाड़ी समाज के परंपरागत परिधानों मे सुसज्जित सुहागन महिलाओं ने भाग लिया। भादी अमावस्या के दिन प्रत्येक वर्ष राणीसती दादी महोत्सव मनाया जाता है। दादी भक्तों मे इस दिन का विशेष महत्व है। इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या मे धनबाद से पहूंची संगीता अग्रवाल और भजन सम्राट मोहित अग्रवाल की एक से एक शानदार प्रस्तुतियों पर उपस्थित श्रद्धालु जमकर थिरके। पंडित अरूण मिश्रा ने विधिवत मंत्रोच्चारण कर उपस्थित श्रद्धालुओं को पूजन कराया।वहीं मंदिर कमिटी की ओर से महाप्रसाद का आयोजन किया गया। जिसमे मंडल के सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ सहयोग किया।इस मौके पर गोपाल रूंगटा कपिल अग्रवाल, लक्ष्मण तुलस्यान, श्रवण मोदी, संदीप तुलस्यान, रीतेश सेकसरीया, नमन किनोडिया, मनोज तुलस्यान, मनीष तुलस्यान, अरविंद सेकसरिया, निशांत तुलस्यान, विकास सेकसरिया, शुभम माखरिया, राहुल सेकसरिया सहित काफी संख्या में दादी भक्त मौजूद रहे।