पारिवारिक कलह के चलते युवक ने नजदीक के एमबीसी बड़ी नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली
संतोष कुमार
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। नहर में डूबे युवक का एक दिन बाद मधेपुरा जिला में मिला शव परिवार में मचा कोहराम त्रिवेणीगंज प्रखण्ड क्षेत्र के कुशहा पंचायत के मचहा गांव वार्ड 13 में पारिवारिक कलह के चलते युवक ने नजदीक के एमबीसी बड़ी नहर में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
युवक की दो दिन से नहर में तलाश की जा रही थी। शुक्रवार सुबह सीमावर्ती मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरकाही साइफन पुल के समीप युवक का शव मिल गया। मृतक युवक की पहचान त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मचहा गांव वार्ड 13 निवासी बालदेव यादव के पुत्र रूपेश कुमार 25 वर्ष के रूप में हुई है। घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रूपेश कुमार अपने ससुराल त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र के बघला गांव गया था। जहां किसी बात को लेकर उनकी ससुराल के किसी सदस्य से मामूली विवाद हो गया था। विवाद के बाद रूपेश क्षुब्ध हो गया और उसने अपने घर मचहा गांव पहुंचकर गुरुवार को लगभग 4:00 बजे सुबह ही नजदीक के बड़ी नहर पुल पर पहुंचा और वहां चप्पलें उतार कर नहर में कूद पड़ा।
सुबह तक जब उसका कोई अता पता नहीं चला तो परिजन ने उसकी तलाश करनी शुरू कर दी तलाशी के दौरान उसकी चप्पलें नहर के किनारे पड़ी मिलीं। शुक्रवार को उनका शव सीमावर्ती मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरकाही साइफन पुल के समीप से बरामद हो गया। इधर, युवक की मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलते ही शंकरपुर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई । उन्होंने नहर से शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।