AMIT LEKH

Post: गन्ने की फसल में लगा सुखा रोग, किसान हुये हताश

गन्ने की फसल में लगा सुखा रोग, किसान हुये हताश

हरनाटांड ग्रामीण क्षेत्र में मोहना गांव में गन्ना की है, तैयार फसल को सूखते देख किसानों का कलेजा मुंह को आ रहा है

न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो 

जगमोहन काजी, संवाददाता

– अमिट लेख

बगहा, (ग्रामीण)। हरनाटांड ग्रामीण क्षेत्र में मोहना गांव में गन्ना की है। तैयार फसल को सूखते देख किसानों का कलेजा मुंह को आ रहा है। खेत में तैयार गन्ने को सुखा ग्रस्त से बचाने के लिए हर तरह प्रयास किया। किसानों के तैयार गन्ना सूख कर बर्बाद होने से बगहा प्रखंड क्षेत्र के मोहना व हरनाटांड क्षेत्र के किसानों को भी चिंता में डाल दिया है। पीड़ित किसानों की माने तो सूखा रोग का सबसे अधिक प्रभाव भेराईटी गन्ना में हुआ है। किसान बताते है जिन खेतों में पांच टेलर गन्ना  होता है, सूखा रोग के कारण मुश्किल से इस बार उन खेतों में एक टेलर गन्ना ही होगा। सुखा रोग के चलते खेत में ही अधिकतर गन्ना पौधे सूख कर नष्ट हो रहे हैं। किसान बताते हैं कि ईख की खेत मे पहुंच रहे हैं तो वहा गन्ना के अनगिनत सूखे पौधे को देख वे मन मसोस कर रह जा रहे है। फसल में यह बीमारी अगस्त महीने से दिखानी शुरू हो गयी थी। पूसा स्थित कृषि विश्व विद्यालय के गन्ना विशेषज्ञ ने कहा कि फसल में बीमारी लगने के कई कारण है। प्रभावित व गन्ने के पौधों को देखने के बाद ही पता चलेगा कि पौधे क्यों सूख रहे है। उन्होंने कहा कि खेत मे अधिक दिनों तक जल जमाव के कारण भी फसल सूखती है।

Recent Post