AMIT LEKH

Post: पांच दिवसीय भारत स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण सम्पन्न

पांच दिवसीय भारत स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण सम्पन्न

समारोह पूर्वक हुआ समापन,रंगारंग कार्यक्रम का किया गया आयोजन

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो

दिवाकर पाण्डेय, जिला ब्यूरो

–  अमिट लेख
मोतिहारी/चकिया। शहर के केसरिया रोड स्थित बीएएपी प्लस टू स्कूल में भारत स्काउट एंड गाइड का पांच दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हुआ। समापन कार्यक्रम समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि सीईओ मिथिलेश कुमारी व प्राचार्य रजनी कुमारी तथा जिला से आए प्रशिक्षक आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रचलित कर किया । इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विधालय अंतर्गत पढाई कर रहे 146 विद्यार्थियों ने भाग जिसका सफल संचालन विधालय के शिक्षक जयप्रकाश नारायण द्वारा किया गया।साथ ही प्रशिक्षक के रूप में आए चितरंजन कुमार शर्मा जिला संगठन आयुक्त मोतिहारी पूर्वी चंपारण द्वारा बच्चों को दिया गया।इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि यहां के बच्चे प्रतिभावान हैं आगे भी मंच देकर प्रशिक्षण दिया जाए तो और निखार आएगा जिससे बच्चे के परिवार समेत विधालय का नाम रौशन होगा साथ प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही प्रशिक्षक ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य है। स्काउट और गाइड का प्रशिक्षण लेने से छात्र जीवन अनुशासित होता जो राष्ट्र के नव निर्माण के लिए बेहद जरूरी है।स्काउट एंड गाइड का लक्ष्य विधार्थियों को प्रशिक्षण देकर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित करना। दूसरी तरफ विधालय के प्राचार्य रजनी कुमारी ने कहा कि यहां के बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है प्रतिभा को पंख देने के लिए आगे भी इस तरह का प्रशिक्षण आदि आयोजित किया जाएगा। इस क्रम में प्रशिक्षणार्थियों द्वारा रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया राष्ट्र भक्ति गीतों पर भाव नृत्य तथा पिरामिड आदि प्रस्तुत कर समां बांध दिया तथा मौजूद दर्शक व श्रोताओं का मन मोह लिया। वहीं प्रशिक्षण के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को बीईओ तथा अन्य अतिथियों ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया।साथ ही आगत अतिथियों का विधालय की ओर से अंग वस्त्र व माला पहना भव्य स्वागत किया गया। मौके पर बीएलएस प्ल्स टू के प्राचार्य मृगेंद्र कुमार सिंह व शिक्षक के रूप में ज्योति वर्मा, पूनम कुमारी, मुमताज बेगम, झरना साह, अमितेश कुमार, सुबोध कुमार सिंह ,विजय कुमार, असित कुमार व आशुतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Recent Post