AMIT LEKH

Post: केसरिया में प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

केसरिया में प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न

पूर्वी चम्पारण जिला के केसरिया प्रखण्ड क्षेत्र के कुशहर में शुक्रवार को राजद का प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया

न्यूज़ डेस्क, मोतिहारी ब्यूरो 

दिवाकर पाण्डेय

–  अमिट लेख
मोतिहारी, (जिला ब्यूरो)। पूर्वी चम्पारण जिला के केसरिया प्रखण्ड क्षेत्र के कुशहर में शुक्रवार को राजद का प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य परिषद सदस्य अवधेश यादव ने कहा कि राजद गरीबों की पार्टी है। गरीबों की हक के लिए हमेशा आवाज उठाती रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार गरीब विरोधी है। यह सरकार गरीबों के हक की हकमारी कर रही है। नोटबंदी व जीएसटी लागू कर गरीबों के साथ-साथ व्यवसायियों को भी परेशान किया जा रहा है। वहीं पार्टी के प्रदेश से आये पार्टी पर्यवेक्षक नंदू राय ने कहा कि गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को भाजपा परेशान कर रही है। केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई, ईडी आदि का दुरुपयोग कर पूरे लालू परिवार को परेशान किया जा रहा है। वहीं पार्टी के केसरिया प्रखण्ड के मीडिया प्रभारी अमरेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा द्वारा परेशान किए जाने से राजद सुप्रीमो डरने वाले नहीं हैं। वे गरीबों के हक की लड़ाई लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे। सम्मेलन के दौरान पार्टी के नवमनोनीत पदाधिकारियों को प्रमाणपत्र दिया गया।

Recent Post