AMIT LEKH

Post: समाजसेवी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

समाजसेवी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

समाजसेवी श्रीराम सिंह के निधन पर हुई श्रद्धांजलि सभा, जुटे शहर के कई प्रमुख लोग

श्रद्धांजलि सभा मे जुटे हजारों लोग

101 साल के थे श्रीराम सिंह, पिछले साल ही धूमधाम से मना था जन्मदिन

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

– अमिट लेख

आरा/भोजपुर। आरा शहर ही नही बल्कि भोजपुर जिले के प्रमुख व्यवसायी, समाजसेवी श्रीराम सिंह के निधन के बाद श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। वो 101 वर्ष के थे। पिछले साल ही 100 वर्ष जीवन के पूरे होने पर बहुत ही धूम धाम से उनका जन्मदिन मनाया गया था। उनके निधन के बाद सदर अस्पताल रोड आरा में टीवीएस शो रूम के सामने श्रधांजलि सभा का आयोजन हुआ। जिसमें जिले के सभी प्रमुख ब्यवसायी, समाजसेवी, चिकित्सक, नेता , प्रबुद्धजन समेत हजारों की संख्या में श्री  सिंह के चहेते शामिल हुए। इस मौके पर श्रधांजली सभा को सम्बोधित करते हुए उनके पौत्र भीमन सिंह ने कहा कि श्रीराम सिंह हमेशा गरीब गुरबो की सेवा में विश्वास रखते थे और हमलोगों को हमेशा मार्गदर्शित करते थे। वही उपस्थित लोगों ने श्रधांजलि देते हुए कहा कि गाँव से आकर शहर में अपने आप को व्यवसाय में स्थापित हुए वह अनुकरणीय है। लोग ने कहा कि शहर के सभी बड़े सामाजिक कार्यो में उनकी रुचि हमेशा रहती थी और बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते थे। आज उनके परिवार के कई सदस्य शहर में एक अच्छे ब्यवसायी के रूप में स्थापित है। श्रीराम सिंह जी का ब्यवहार हमेशा से मिलनसार रहा है। आज उनके श्रधांजलि सभा के मौके पर लगभग 1 हजार गरीब-गुरबो के बीच वस्त्र और खाने का पैकेट वितरण किया गया। इस मौके पर उपस्थित परिवार के सदस्य बबन सिंह, टुनटुन सिंह, ददन सिंह, प्रमोद सिंह, अंजनी सिंह, आनंद सिंह, ललित सिंह समेत हजारों लोग थे।

Recent Post