AMIT LEKH

Post: मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में राजकीयकृत +2 विद्यालय, पीरो, भोजपुर में “मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता” छात्राओं के बीच रखा गया

अरुण कुमार ओझा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

आरा/भोजपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वधान में राजकीयकृत +2 विद्यालय, पीरो, भोजपुर में “मिथिला पेंटिंग प्रतियोगिता” छात्राओं के बीच रखा गया। सभी छात्राओं को मिथिला पेंटिंग बनाने को कहा गया था। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से पैनल अधिवक्ता हरे राम उपाध्याय, पारा विधिक स्वयंसेवक शशि भूषण शर्मा, पारा विधिक स्वयंसेवक चंदन कुमार सिंह उपस्थित थे वहीं विद्यालय की ओर से प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह, सुरेंद्र नारायण मिश्र शिक्षक एवं कला शिक्षक ओमप्रकाश सिंह के साथ अन्य शिक्षकगण एवं छात्राएं उपस्थित थी। प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि छात्राओं द्वारा बहुत ही अच्छी पेंटिंग बनायी गयी है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आदित्य सुमन ने बताया कि भोजपुर जिले के पांच विद्यालय को विधिक साक्षरता क्लब में शामिल किया गया है जिसमें कार्यालय द्वारा कंप्यूटर उपकरण मुहैया कराया गया है एवं सभी विद्यालय में माह में एक विधिक जागरूकता कार्यक्रम किया जा रहा है।

Recent Post