AMIT LEKH

Post: मानसरोवर झील के मुख्य द्वार पर मगरमच्छ निकलने से मचा हडकंप

मानसरोवर झील के मुख्य द्वार पर मगरमच्छ निकलने से मचा हडकंप

वीरपुर नगर पंचायत स्थित बस स्टैंड के समीप मगरमच्छ मिलने से लोगो में हरकंप मच गया

न्यूज़ डेस्क, सुपौल

मिथिलेश कुमार झा, अनुमंडल ब्यूरो

–  अमिट लेख

वीरपुर, (सुपौल)। वीरपुर नगर पंचायत स्थित बस स्टैंड के समीप मगरमच्छ मिलने से लोगो में हरकंप मच गया। जानकारी अनुसार शनिवार की देर रात्रि लगभग एक -डेढ़ बजे अचानक मानसरोवर झील के मुख्य द्वार पर मगरमच्छ दिखाई दिया। जिसके बाद स्थानीय लोग में अफरा तफरी का माहौल बन गया। मानसरोवर झील पर मौजूद गार्ड के द्वारा रेस्क्यू टीम को तुरंत सूचना दी गई। सूचना मिलते ही स्थिति को देखते हुए रेस्क्यू टीम तुरंत मौके पर पहुंची । जहां वन क्षेत्र के पदाधिकारी अजय कुमार ठाकुर के नेतृत्व में वनपाल उपेंद्र मेहता, वन रक्षी मृत्युंजय कुमार एवं सुरक्षा कर्मियों की सहायता से रेस्क्यू टीम ने भारी मस्क़त से बाद मगरमच्छ को पकड़ा। स्थानीय लोगो ने भी काफी मदद किया। जहां मगरमच्छ को पकड़ कर टीम के द्वारा सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।वन क्षेत्र पदाधिकारी श्री ठाकुर ने बताया कि यह इलाका कोशी का है। कोशी में कई प्रकार के जीव वास करते हैं। जिनमे प्रमुख रूप से अजगर एवं मगरमच्छ कभी कभी स्थलीय भू भाग में आ जाते हैं। सूचना जिसकी मिलते ही वन विभाग के कर्मियों के द्वारा रेस्क्यू कर उचित जगहों पर पहुंचा दिया जाता है।

Recent Post