



बेतिया से उप संपादक का चश्मा :
मेरी आडलीन ने कहा कि गुड फ्राइडे त्याग-तपस्या, उपवास और ईसा मसीह के दुःखभोग के स्मरण का दिन है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। गुड फ्राइडे के पवित्र दिन पर, चुहडी पल्ली के इसाई नवयुवक समुह ने कुष्ठ रोगियो के साथ दिन बिताया और दान पुण्य किया। इस अवसर पर समुह के सदस्य आशीष संजय, समीर संजय, आयुष अभिषेक, आकाश सेंसिल, संजू राजेश, सोनाली राजेश, आकृति अनिल, हर्ष रॉबर्ट, रिशु एडविन और अन्य ने भोजन, कपडे और अन्य आवश्यक सामग्री दान की। बस्ती के लोगों के साथ समय बिताया, और उनसे बातचीत की। उनकी बातें और उनकी कहानियाँ को सुना। इस पहल से नवयुवकों को इनकी चुनौतियाँ और संघर्ष को समझने का अवसर मिला। नवयुवक समूह के अध्यक्ष-आशीष संजय का कहना है कि हमारा उद्देश्य ना केवल कुष्ठ रोगियों से मिलना उनकी मदद करना था बल्कि उन्हें समाज में सम्मान और गरिमा के साथ जीने का अवसर प्रदान करने में अपनी भागीदारी देना है। वही आकाश सेंसिल ने कहा कि हम सभी युवाओँ का प्रयास रहेगा कि गरीब, जरूरतमंद, असहाय दीन-दुखियों की हरसंभव मदद करेंगे। वही मेरी आडलीन ने कहा कि गुड फ्राइडे त्याग-तपस्या, उपवास और ईसा मसीह के दुःखभोग के स्मरण का दिन है। इस पावन दिन पर चुहड़ी पल्ली के ईसाई नवयुवक समुह के सदस्यों ने अति सराहनीय कार्य किया। वे कुष्ठ बस्ती के लोगों के साथ समय बिताए, उनसे बातचीत किये और उनकी समस्याओं को सुने और सभी परिवारों को सुखा खाद्य समाग्री चावल, आटा, भुजा, चना, पाउडर दूध, सभी परिवारों को कपड़े, तौलिया आदि और बच्चों को बिस्कुट, स्नैकर, चॉकलेट और कौपी, पेंसिल, रबड़, कटर, कलम आदि पाठ्य सामग्री प्रदान किये। कुष्ठ कॉलोनी के प्रधान भोला गिरी और विक्रम कुमार ने सभी युवाओं को धन्यवाद दिया।