



बेतिया से उप संपादक का चश्मा :
भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड मामले में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए चार्जशीट दाखिल की है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (ए.एल.न्यूज़)। शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले में विपक्ष के नेता राहुल गांधी व सोनिया गांधी के नाम आने पर उनके ख़िलाफ़ युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस कार्यालय के सामने पुतला दहन किया है।

भाजपा जिलाध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड मामले में गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए चार्जशीट दाखिल की है। इसमें गांधी परिवार ने कांग्रेस पार्टी का दुरुपयोग करते हुए एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) को अपने नियंत्रण में ले लिया। यह संस्था पत्रकारिता और जनसेवा के लिए बनाई गई थी, जिसकी संपत्ति करीब 2000 करोड़ रुपए की थी। उन्होंने कहा कि ईडी की कार्रवाई पूरी तरह से दस्तावेज, बैंक रिकॉर्ड और शेयर होल्डिंग के आधार पर की गई है, जो किसी भी प्रकार से राजनीतिक बदले की भावना नहीं है। यह चार्जशीट न केवल एक कानूनी दस्तावेज है, बल्कि नए भारत की पारदर्शिता और न्यायप्रियता की प्रतीक है। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि कांग्रेस अब पार्टी नहीं बल्की पारिवारिक व्यापार बन गया है। गांधी परिवार अपने निजी लाभ के लिए अपने स्वतंत्रता संग्राम की विरासत का असंवैधानिक तरीके से ग़लत इस्तेमाल कर रहा है और राजनीतिंक लाभ लेने के लिए संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करके सियासी ड्रामा किया जा रहा है। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रवि सिंह व उमेश पांडेय, आशीष गुप्ता, राजन पासवान, किशन श्रीवास्तव, संजय यादव, विकास गुप्ता, अजीत कुमार ,विकाश कुमार ,रंजित सर्राफ,सुमित कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।