AMIT LEKH

Post: वनकर्मियों ने वीटीआर जंगल से पातन करते तीन वन तस्करों को गिरफ्तार किया

वनकर्मियों ने वीटीआर जंगल से पातन करते तीन वन तस्करों को गिरफ्तार किया

बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल में अवैध पातन करते तीन वन तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं

न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो

नसीम खान ‘क्या’

–  अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। बिहार के इकलौते वाल्मीकि टाइगर रिजर्व जंगल में अवैध पातन करते तीन वन तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं। सूचना पर पहुँची वन विभाग की टीम ने वन तस्करों को रंगे हाथों कटे हुए पेड़ की बेशकीमती लकड़ियों के साथ धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के मदनपुर वन क्षेत्र में अवैध पातन किया जा रहा था। बीती देर रात जंगल में तीन शीशम के पेड़ काटे गए थे तभी गिल्लियां इकट्ठा करते हुए एक साथ ये वन तस्कर रंगे हाथ दबोचे गए। गिरफ्तार तीनों वन तस्करों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। बतादें, कि वीटीआर अंतर्गत मदनपुर वन क्षेत्र के वनपाल राजेश रौशन के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में वन विभाग को सफलता मिली है। फ़िलहाल 30 सितम्बर तक जंगल में भ्रमण व सफ़ारी पर रोक लगी है लिहाजा वन विभाग की टीमें सघन गश्ती अभियान चला रही हैं।

Recent Post