AMIT LEKH

Post: शिक्षा के मंदिर जेनिथ पब्लिक स्कूल में मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

शिक्षा के मंदिर जेनिथ पब्लिक स्कूल में मनाया गया विश्वकर्मा पूजा

बिहार के अररिया जिला स्थित जोगबनी में शिक्षा के मंदिर जेनिथ पब्लिक स्कूल में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजनोत्सव मनाया गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा ब्यूरो 

नसीम खान ‘क्या’

–  अमिट लेख

बगहा, (जिला ब्यूरो)। शनिवार को पूरे भारत मे विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनाया गया । बतादें की यह पर्व अमूमन लोह इस्पात से सम्बंध रखने वाले कारोबारी मनाते है।

फोटो : नसीम खान ‘क्या’

मान्यता है कि लोहा इस्पात के पहले इंजीनियर और शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा जी को माना जाता है। यह भी मान्यता है कि लौह-अयस्क से बने ओजार, हथियार, मशीन, वाहन आदि मशीनरी को उपयोग में लाने वाले लोग भगवान की पूजा अर्चना कर कुशलता का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। वहीं, बिहार के अररिया जिला स्थित जोगबनी में शिक्षा के मंदिर जेनिथ पब्लिक स्कूल में भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजनोत्सव मनाया गया। बतादें की जेनिथ पब्लिक स्कूल में करीब 150 कर्मचारी हैं। जिसमे करीब 40 से 50 कर्मचारी वाहन के संचालन से जुड़े हुए हैं। शनिवार के दिन सभी स्कूल वाहनों को एक कतार में खड़ी कर पूजा कर फूल माला चढ़ाया गया। स्कूल की प्रिंसिपल कविता खान ने कहा कि पिछले कई वर्षों से हमारे संस्थान में विश्वकर्मा पूजनोत्सव मनाया जा रहा है। जिसमे सभी वर्गों के लोग शामिल होते हैं।

Comments are closed.

Recent Post